गणतंत्र दिवस के पहले कश्मीर में आतंक फैलाने की साजिश, जम्मू में 2 बम ब्लास्ट में 7 लोग घायल, सिक्योरिटी टाइट

Published : Jan 21, 2023, 12:30 PM ISTUpdated : Jan 21, 2023, 02:17 PM IST
mysterious blasts in Jammu

सार

जम्मू में शनिवार को हुए दो विस्फोटों में 7 लोग घायल हो गए। जम्मू के एडिशनल डीजीपीमुकेश सिंह ने कहा कि विस्फोट जम्मू शहर के नरवाल इलाके में हुए। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, "पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

जम्मू(Jammu). जम्मू में शनिवार को हुए दो विस्फोटों में 7 लोग घायल हो गए। जम्मू के एडिशनल डीजीपीमुकेश सिंह ने कहा कि विस्फोट जम्मू शहर के नरवाल इलाके में हुए। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, "पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।" इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक पूर्व विधायक के घर में विस्फोट की सूचना मिली थी।

एडीजी जम्मू जोन मुकेश सिंह ने बताया कि नरवाल में दोहरे विस्फोट हुए, जिसमें छह लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि विस्फोट नरवाल के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके के यार्ड संख्या सात में हुआ। उन्होंने बताया कि पुलिस विस्फोट स्थल पर पहुंची और घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। पूरे इलाके की सर्चिंग जारी है। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार,दोनों ब्लास्ट 30 मिनट के अंतराल पर हुए। ये हाई इंटेंसिटी के ब्लास्ट थे। पहला ब्लास्ट सुबह 11 बजे हुआ। इसमें बोलेरो गाड़ी का इस्तेमाल किया गया। इसमें 5 लोग घायल हुए। दूसरा ब्लास्ट करीब 11.30 बजे उसी इलाके में हुआ। हालांकि तब वहां से लोगों का हटाया जा चुका था। इसमें दो लोग मामूली घायल हुए। दूसरा ब्लास्ट भी एक गाड़ी में हुआ। इस मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी(NIA) करेगी। पुलिस CCTV फुटेज भी खंगाल रही है।

फोटो क्रेडिट-greaterkashmir

शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक पूर्व विधायक के घर में विस्फोट की सूचना मिली थी। सुरनकोट के पूर्व विधायक और प्रमुख गुर्जर नेता चौधरी मोहम्मद अकरम ने कहा कि यह घटना शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे हुई और लसाना गांव में उनके घर के कई कमरों में विस्फोट के छर्रे लगने से उनका परिवार बाल-बाल बच गया।

अकरम ने कहा-"मैं घटना के समय घर पर नहीं था। बाद में, मुझे पता चला कि एक शक्तिशाली विस्फोट हुआ था, जिसके बाद कुछ गोलियां चलीं। घटना के तुरंत बाद पुलिस और सेना के अधिकारी मेरे घर आए और वे विवरण का पता लगा रहे हैं।"

अकरम ने पिछले साल जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आज़ाद के साथ एकजुटता में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि बाद में आज़ाद की डेमोक्रेटिक आज़ाद पार्टी से खुद को दूर कर लिया था। अकरम ने इस घटना की गहन जांच की मांग की है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि घटना स्थल से 12 बोर की बंदूक के खाली कारतूस मिले हैं। उन्होंने कहा, "हमें पूर्व विधायक के घर के पास एक विस्फोट के बारे में पता चला और तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। एक हैलोजन लाइट क्षतिग्रस्त पाई गई और 12 बोर की बंदूक के खाली कारतूस मौके पर पाए गए। जांच चल रही है।"

 

तस्वीरें: गणतंत्र दिवस के मद्देनजर कश्मीर घाटी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। यह तस्वीर किश्तवाड़ जिले में शनिवार, 21 जनवरी की है। छतरू के बर्फीले इलाके में गश्त करते सेना के जवान।

कश्मीर में आतंकवादी हमलों के मद्देनजर कड़ी सुरक्षा बरती जा रही है।

यह भी पढ़ें

10 दिन में दूसरी बार रूस से गोवा आ रही फ्लाइट में बम की धमकी, उज्बेकिस्तान डायवर्ट करना पड़ा

हिंदुओं की हत्या करने PFI ने तैयार की थी किलर स्क्वॉड, प्रवीण को इसी ने टार्गेट किया था, NIA की चार्जशीट में 20 कट्टरपंथियों के नाम

 

PREV

Recommended Stories

Indigo Flight Cancellation: एयरपोर्ट पर यात्री ने बयां किया दर्द, रोती नजर आई लड़की, वायरल हुई Video
SC के आदेश पर प्रेग्नेंट सुनाली लौटी भारत: जानिए बांग्लादेशी जेल में 103 दिन क्यों बिताने पड़े?