INDIA गठबंधन को यूपी में बड़ा झटका: AIMIM और पल्लवी पटेल के अपना दल कमेरावादी ने किया गठबंधन का ऐलान

INDIA गठबंधन में शामिल होने के बावजूद अखिलेश यादव लगातार पीडीए का नारा आगे बढ़ाने की कोशिश में लगे हुए थे। जबकि नए गठबंधन ने पीडीएम का नारा बुलंद कर दिया है।

INDIA Vs AIMIM alliance in UP: इंडिया गठबंधन के बैनर तले विपक्षी एकजुटता का ऐलान करने वाले दलों को अब यूपी में झटका लगा है। यूपी में विपक्षी गठबंधन INDIA के प्रमुख घटक समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद अपना दल कमेरावादी ने अब एआईएमआईएम के साथ मिलकर नए अलायंस का ऐलान किया है। नए अलायंस का नाम पिछड़ा दलित और मुस्लिम यानी पीडीएम होगा। दरअसल, INDIA गठबंधन में शामिल होने के बावजूद अखिलेश यादव लगातार पीडीए का नारा आगे बढ़ाने की कोशिश में लगे हुए थे। जबकि नए गठबंधन ने पीडीएम का नारा बुलंद कर दिया है।

दोनों दलों ने किया है गठबंधन का ऐलान

Latest Videos

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) और अपना दल (कमेरावादी) ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में गठबंधन का ऐलान किया है। सोमवार को दोनों दल कुछ और दलों के साथ मिलकर गठबंधन का पूरा स्ट्रक्चर शेयर करेंगे। अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल ने कहा कि गठबंधन में प्रेमचंद बिंद की प्रगतिशील मानव समाज पार्टी और राष्ट्रीय उदय पार्टी जैसे छोटे दल भी शामिल हैं।

स्वामी प्रसाद मौर्य भी हो सकते हैं शामिल

समाजवादी पार्टी से ही अलग होकर आरएलएसपी बनाने वाले पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के भी गठबंधन में शामिल होने की संभावना है। इंडिया गठबंधन में शामिल होकर वह कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन बात नहीं बनी। रविवार को ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र से आरएलएसपी प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरने का ऐलान किया है। इसके अलावा देवरिया सीट से भी उन्होंने प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया है।

यूपी से 80 सांसद जीतते

लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से सात चरणों में होंगे। उत्तर प्रदेश से सबसे अधिक 80 सांसदों को संसद में पहुंचते हैं। यूपी में सभी सात चरणों में मतदान होने हैं। पहले चरण और दूसरे चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को होंगे। इसके बाद, राज्य में एक बार फिर 7 मई और 13 मई को तीसरे और चौथे चरण में मतदान होगा। जबकि 20 मई, 23 मई और 1 जून को पांचवें, छठे और सातवें चरण में वोटिंग होगी। मतगणना 4 जून को होगा।

यह भी पढ़ें:

INDIA bloc की रैली में विपक्ष ने मंच से किया 5 डिमांड, कहा-निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग करे हस्तक्षेप

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी