AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी का बीजेपी पर निशाना, कहा- 'किसानों पर क्यों चला रहे पैलेट गन, अंधा कर देगी मोदी सरकार?

असदुद्दीन ओवैसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि किसानों की Minimum Support Price (MSP) की मांग को सरकार मान ले और उनपर जो मुक़दमे किये गए है उसे वापस लेना चाहिए।

असदुद्दीन ओवैसी। बीते 10 दिनों से किसान आंदोलन जारी है। इस दौरान पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली कूच करने के इरादे से बॉर्डर पर डेरा जमाए बैठे हैं। प्रदर्शन को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार भी अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसके लिए सरकार ने बॉर्डर पर भारी तैनाती लगा रखी है, इसके अलावा तरह-तरह के सुरक्षा उपाय किए हुए हैं। इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने किसानों पर किए जा रहे कार्रवाई पर सवाल उठाए है।

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि किसानों की Minimum Support Price (MSP) की मांग को सरकार मान ले और उनपर जो मुक़दमे किये गए है उसे वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के ऊपर पैलेट गन का इस्तेमाल क्यों कर रही है। क्या किसानों पर पैलेट गन का इस्तेमाल करके उन्हें अंधा कर देना चाहते हैं। ये वो किसान है, जो हम सब को खाना खिलाता है। आप ऐसा कैसे कर सकते हैं?

Latest Videos

 

 

किसान आंदोलन में युवक की मौत

किसान आंदोलन की अगुवाई करने वाले किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच 4 बैठक भी हो चुकी है। हालांकि, इसके बावजूद अभी तक कोई भी समाधान नहीं निकला है. इसी चलते कल यानी बुधवार (21 फरवरी) को किसान आंदोलन का मार्च दोबारा शुरू किया गया था। वहीं कल हरियाणा के खनौरी बॉर्डर के पास पुलिस और प्रदर्शनकारियों के झड़प में 1 युवक की मौत हो गई, जबकि 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए। युवक की मौत होने के बाद किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने मार्च पर 2 दिन की रोक लगाने का फैसला लिया है। हालांकि, इस दौरान प्रदर्शन जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें: Delhi Chalo March:किसानों के दिल्ली चलो मार्च में दो दिनों के लिए लगा ब्रेक! झड़प और प्रदर्शन में 21 साल के युवक की मौत, जानें आगे का प्लान

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय