असदुद्दीन ओवैसी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि किसानों की Minimum Support Price (MSP) की मांग को सरकार मान ले और उनपर जो मुक़दमे किये गए है उसे वापस लेना चाहिए।
असदुद्दीन ओवैसी। बीते 10 दिनों से किसान आंदोलन जारी है। इस दौरान पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली कूच करने के इरादे से बॉर्डर पर डेरा जमाए बैठे हैं। प्रदर्शन को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार भी अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसके लिए सरकार ने बॉर्डर पर भारी तैनाती लगा रखी है, इसके अलावा तरह-तरह के सुरक्षा उपाय किए हुए हैं। इसी बीच ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने किसानों पर किए जा रहे कार्रवाई पर सवाल उठाए है।
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि किसानों की Minimum Support Price (MSP) की मांग को सरकार मान ले और उनपर जो मुक़दमे किये गए है उसे वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के ऊपर पैलेट गन का इस्तेमाल क्यों कर रही है। क्या किसानों पर पैलेट गन का इस्तेमाल करके उन्हें अंधा कर देना चाहते हैं। ये वो किसान है, जो हम सब को खाना खिलाता है। आप ऐसा कैसे कर सकते हैं?
किसान आंदोलन में युवक की मौत
किसान आंदोलन की अगुवाई करने वाले किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच 4 बैठक भी हो चुकी है। हालांकि, इसके बावजूद अभी तक कोई भी समाधान नहीं निकला है. इसी चलते कल यानी बुधवार (21 फरवरी) को किसान आंदोलन का मार्च दोबारा शुरू किया गया था। वहीं कल हरियाणा के खनौरी बॉर्डर के पास पुलिस और प्रदर्शनकारियों के झड़प में 1 युवक की मौत हो गई, जबकि 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए। युवक की मौत होने के बाद किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने मार्च पर 2 दिन की रोक लगाने का फैसला लिया है। हालांकि, इस दौरान प्रदर्शन जारी रहेगा।