Congress Tax Row:आयकर विभाग ने कांग्रेस के खातों से वसूले 65 करोड़ रुपये! पार्टी ने ने लगाए गंभीर आरोप

अजय माकन ने आयकर विभाग की 210 करोड़ की मांग पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि यह एक अलोकतांत्रिक काम है, जो भारत की बहुदलीय प्रणाली के लिए खतरा है।

अजय माकन।कांग्रेस ने अपने बैंक खाते से जुड़े मामले में बुधवार (21 फरवरी) को दावा किया कि आयकर विभाग ने उनके तीन बैंक खातों से 65 रुपये की वसूली की है। कांग्रेस ने इस कदम पर सवाल उठाया और दावा किया है कि राजनीतिक दल भारत में प्रत्यक्ष कर का भुगतान नहीं करते हैं। अजय माकन ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि न तो बीजेपी और न ही कांग्रेस इनकम टैक्स भरती है, लेकिन फिर भी उनकी पार्टी को 210 करोड़ रुपये की टैक्स डिमांड का सामना करना पड़ रहा है।

अजय माकन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आयकर विभाग ने बैंकों को INC इंडिया, IYC और NSUI खातों से सरकार को 65 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने का आदेश दिया। इस तरह से उन्होंने 5 करोड़ IYC और NSUI निकाले और 60।25 करोड़ रुपये INC के खाते से वसूले। उन्होंने कहा, "क्या राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के लिए आयकर देना आम बात है? नहीं।"

Latest Videos

 

 

अजय माकन ने उठाए सवाल

अजय माकन ने आयकर विभाग की 210 करोड़ की मांग पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि यह एक अलोकतांत्रिक काम है, जो भारत की बहुदलीय प्रणाली के लिए खतरा है। ये स्थिति लोकतंत्र की स्थिति के बारे में एक महत्वपूर्ण सवाल उठाती है। अजय माकन ने कहा कि वैसे भी जिस पैसे की बात हो रही है वो क्राउडफंडिंग और सदस्यता अभियान के जरिए जुटाया गया था। माकन ने कहा, "यह स्थिति लोकतंत्र की स्थिति के बारे में एक महत्वपूर्ण सवाल उठाती है। हमारी आशा अब न्यायपालिका पर है।"

कांग्रेस ने ITAT का किया रुख

बता दें कि कांग्रेस ने बकाया टैक्स की वसूली के खिलाफ आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (ITAT) का रुख किया है। कांग्रेस ने पिछले सप्ताह कहा था कि विभाग ने उसके खाते फ्रीज कर दिए हैं क्योंकि उसकी वापसी में कुछ ही दिन की देरी हुई थी। उसने कहा कि उसके पास बिलों का निपटान करने और अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं।

ये भी पढ़ें: Delhi Chalo March:किसानों के दिल्ली चलो मार्च में दो दिनों के लिए लगा ब्रेक! झड़प और प्रदर्शन में 21 साल के युवक की मौत, जानें आगे का प्लान

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts