Marriage Age for Women: असदुद्दीन ओवैसी का सवाल- 18 साल में PM चुन सकते हैं तो जीवनसाथी क्यों नहीं

एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने शुक्रवार को कहा कि सरकार को लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने के बदले लड़कों की शादी की उम्र घटानी चाहिए। मोदी सरकार मोहल्ला के अंकल की तरह काम कर रही है।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने महिलाओं की शादी की उम्र (Marriage Age for Women) 18 साल से बढ़ाकर 21 साल करने का फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले पर विपक्ष के कई नेता सवाल उठा रहे हैं। एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने शुक्रवार को कहा कि सरकार को लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने के बदले लड़कों की शादी की उम्र घटानी चाहिए। 

ओवैसी ने कहा कि 18 साल की उम्र में लड़का-लड़की बालिग हो जाते हैं। उन्हें अनुबंध पर हस्ताक्षर करने, व्यवसाय शुरू करने, प्रधानमंत्री, सांसद और विधायक चुनने का अधिकार मिल जाता है। ऐसे में वे 18 साल की उम्र में अपने लिए जीवनसाथी क्यों नहीं चुन सकते? मेरा विचार है कि लड़कों के लिए 21 आयु सीमा घटाकर 18 कर दी जानी चाहिए।

Latest Videos

मोहल्ला के अंकल की तरह काम कर रही सरकार
असदुद्दीन ओवैसी ने इस मुद्दे पर एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाकर 21 साल करने का फैसला किया है। यह मौजूदा सरकार का पितृत्ववाद है। मोदी सरकार मोहल्ला के अंकल की तरह काम कर रही है। वह यह तय करना चाहती है कि हम क्या खाएं, किससे/कब शादी करें, किस भगवान की पूजा करें।

ओवैसी ने कहा कि इस कानून से कोई फायदा नहीं होगा और न ही इससे महिलाओं का भला होने वाला है। संसद में हम इस विधेयक का विरोध करेंगे। कानून होने के बाद भी अदालतों में दहेज एक्ट के कितने केस चल रहे हैं, कितनी महिलाओं के पति उन्हें दहेज के लिए मारते-पीटते हैं। कानून के बाद भी यह सब हो रहा है।  

शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा- बिगड़ेंगे हालात
बता दें कि महिलाओं की शादी की उम्र 18 साल से बढ़ाकर 21 करने पर कई नेताओं ने आपत्तिजनक बयान भी दिए हैं। सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा है कि लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने से हालात बिगड़ेंगे। पहले जो 18 साल की उम्र थी वह भी काफी थी। इससे ज्यादा आवारगी का मौका मिलेगा। बर्क के सुर में सुर मिलाते हुए सपा सांसद एसटी हसन ने कहा है कि लड़कियों की शादी की उम्र 21 नहीं 16-17 कर दी जानी चाहिए। अगर शादी में देर होगी तो बच्चे नेट देखतें हैं, गंदी वीडियो देखेंगे। शादी की उम्र सीमा बढ़ाने से लड़कियां आवारगी करेंगी। 

लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने के फैसले पर समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने कहा था कि ऐसे तो बच्चियां गलत रास्ते पर जा सकती हैं। ऐसे कानून वो लोग ला रहे हैं, जिनके खुद के बच्चे नहीं हैं। जिन लोगों के बच्चे नहीं हैं उन्हें इसके बारे में क्या जानकारी होगी। इसपर ऐसे लोगों की राय जरूरी है जो बच्चों के पिता हैं।

 

ये भी पढ़ें

लड़कियों की Marriage Age 21 करने पर SP नेता अबू आजमी ने कहा- जिनके अपने बच्चे नहीं वे ला रहे ऐसे कानून

रेप वाले बयान पर Priyanka Gandhi ने कांग्रेस विधायक Ramesh Kumar को फटकारा, कहा- ये अक्षम्य है

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह