वक्फ बिल के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन का ऐलान, AIPLB की बड़ी तैयारी

AIMPLB big protest against waqf bill: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill) के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन की घोषणा की। दिल्ली में बड़ी रैली के बाद पटना और विजयवाड़ा में प्रदर्शन की योजना।

 

AIMPLB big protest against waqf amendment bill: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की तैयारी की गई है। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) ने वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill) के खिलाफ राष्ट्रव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है। बोर्ड ने कहा कि दिल्ली में 17 मार्च को हुए सफल विरोध प्रदर्शन के बाद अब पूरे देश में बड़े स्तर पर आंदोलन होगा। देश के कोने-कोने से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजा जाएगा।

AIMPLB के ऑफिस सचिव मोहम्मद वक़ार उद्दीन लतीफी ने कहा कि दिल्ली में हुए ऐतिहासिक प्रदर्शन के बाद अब बोर्ड ने राज्य स्तर पर भी विरोध की रणनीति बनाई है।

Latest Videos

विपक्षी दलों और सामाजिक संगठनों का जताया आभार

AIMPLB के प्रवक्ता और वक्फ बिल विरोध समिति के संयोजक एसक्यूआर इलियास ने इस विरोध प्रदर्शन में सहयोग देने वाले सभी मुस्लिम संगठनों, सिविल सोसाइटी समूहों और दलित, आदिवासी, ओबीसी समुदायों के नेताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा: यह विरोध प्रदर्शन अल्लाह की रहमत और सभी समुदायों के संयुक्त समर्थन से सफल हुआ। विपक्षी पार्टियों और सांसदों ने भी इस बिल को पूरी तरह खारिज किया है, जो हमारी लड़ाई को और मजबूती देता है।

पटना और विजयवाड़ा में पहले चरण के प्रदर्शन

AIMPLB ने अपनी 31-सदस्यीय एक्शन कमेटी की बैठक के बाद ऐलान किया कि पहले चरण में बिहार और आंध्र प्रदेश में बड़े विरोध प्रदर्शन होंगे।

  • पटना (Patna) में 26 मार्च को विधानसभा के सामने धरना
  • विजयवाड़ा (Vijayawada) में 29 मार्च को प्रदर्शन

इन प्रदर्शनों में AIMPLB के वरिष्ठ नेता, राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय धार्मिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। साथ ही सिविल सोसाइटी, अन्य अल्पसंख्यक समुदायों के प्रमुख लोग, दलित, आदिवासी और ओबीसी समाज के नेता भी इसमें भाग लेंगे।

राजनीतिक दलों को आमंत्रित किया

AIMPLB ने विपक्षी दलों के सांसदों और गठबंधन सरकार में शामिल पार्टियों को भी इन प्रदर्शनों में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। पटना में JDU, RJD, कांग्रेस और लोक जनशक्ति पार्टी के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। बोर्ड ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी प्रदर्शन में आने के लिए न्योता भेजा है।जबकि आंध्र प्रदेश में सत्ताधारी तेलुगू देशम पार्टी (TDP), वाईएसआर कांग्रेस, कांग्रेस और वाम दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है।

बीजेपी के सहयोगी दलों को बोर्ड ने दी चेतावनी

AIMPLB प्रवक्ता इलियास ने कहा: हम भाजपा (BJP) के गठबंधन सहयोगियों को स्पष्ट संदेश देना चाहते हैं या तो वे इस बिल के समर्थन से पीछे हटें या फिर उन्हें हमारे समर्थन से हाथ धोना पड़ेगा।

पूरे देश में बड़े प्रदर्शन की योजना

AIMPLB के अनुसार, यह आंदोलन केवल दो शहरों तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि पूरे देश में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन होंगे। बोर्ड के अनुसार, हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, मलेरकोटला (पंजाब) और रांची में बड़े प्रदर्शन होंगे। आंदोलन कई चरणों में होंगे। आंदोलन के प्रमुख चरण में धरना, मानव श्रृंखला, सोशल मीडिया अभियान (X, formerly Twitter पर #Hashtag ड्राइव) शामिल है। इसके अलावा जनजागरूकता के लिए सार्वजनिक सम्मेलन, संगोष्ठी, सेमिनार और जिला स्तर पर धरने होंगे। AIMPLB ने कहा कि हर जिले में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपे जाएंगे और विरोध को संवैधानिक, कानूनी और लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

'मुस्लिम बोर्ड में हिंदुओं का क्या काम, ये लुटेरा वक्फ कानून है'। Asaduddin Owaisi
17 साल में 13 सरकार...जानें नेपाल में क्यों हो रहा भयंकर बवाल?। Abhishek Khare
Navaratri में Meat की दुकान बंद होने पर बंटे Varanasi के लोग, क्या है सही-क्या गलत
Indian Idol set पर क्या गजब की खूबसूरत लगीं Shilpa Shetty
Myanmar Earthquake में 10 हजार लोगों की मौत! मदद के लिए भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन 'ब्रह्मा'