
Air Hostess Harassment: दुबई से हैदराबाद आ रही एक फ्लाइट में एयर होस्टेस को गंदी नीयत से छूने और नशे में छेड़छाड़ करने के आरोप में पुलिस ने एक सॉफ्टवेयर कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। राजीव गांधी इंटरेनशनल एयरपोर्ट पुलिस के मुताबिक, केरल के रहने वाले 30 साल का आरोपी इंजीनियर के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट का केस दर्ज किया गया है। क्रू मेंबर्स के मुताबिक, वह आदमी सफर के दौरान नशे में लग रहा था।
जानकारी के मुताबिक, बीते शुक्रवार की रात फ्लाइट सर्विस के दौरान जब एयरहोस्टेस यात्रियों को खाना सर्व कर रही थी, तभी आरोपी ने मौका देखकर उसे गंदी नीयत से टच किया। एयरहोस्टेस ने उसे चेतावनी देते हुए यह बात अपने क्रू मेंबर्स और सीनियर्स को बताई। साथ ही ये भी कहा कि वो आदमी नशे में धुत्त है। पुलिस ने बताया कि फ्लाइट जैसे ही हैदराबाद में लैंड हुई, केबिन क्रू ने कैप्टन और ग्राउंड स्टाफ को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद उसे अरेस्ट किया गया।
पुलिस ने जब आरोपी को पकड़ा तो उसने बहाना बनाते हुए कहा कि उसका पासपोर्ट सीट पर ही कहीं खो गया है। जब क्रू मेंबर ने उसकी सीट और आसपास की तलाशी ली तो वहां से पासपोर्ट तो नहीं मिला, बल्कि कागज का एक टुकड़ा मिला, जिसमें एयरहोस्टेस के लिए अश्लील बातें और गालियां लिखी थीं।
पुलिस ने आरोपी इंजीनियर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) के सेक्शन 74 (महिला की इज्जत खराब करने के इरादे से उस पर हमला या क्रिमिनल फोर्स), सेक्शन 75 (सेक्सुअल हैरेसमेंट) और दूसरे संबंधित नियमों के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करके लोकल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी ने कितनी मात्रा में शराब पी रखी थी और उसे इस हालत में फ्लाइट तक कैसे जाने दिया गया। फिलहाल एयरलाइन कंपनी ने आरोपी यात्री के खिलाफ नो-फ्लाई की इंटर्नल प्रॉसेस शुरू कर दी है।