
Air India Dreamliner Trouble: एयर इंडिया की दिल्ली से पेरिस जाने वाली फ्लाइट AI 143 को मंगलवार को टेक-ऑफ से पहले ही रद्द कर दिया गया है। एयरलाइन के मुताबिक, अनिवार्य प्री-फ्लाइट चेक में एक तकनीकी खामी सामने आई जिस वजह से फ्लाइट को उड़ान की अनुमति नहीं दी गई। इसका सीधा असर पेरिस से दिल्ली लौटने वाली AI 142 फ्लाइट पर भी पड़ा जो अब बुधवार को निर्धारित समय पर नहीं चलेगी।
एयर इंडिया प्रवक्ता ने बताया कि तकनीकी खामी पर काम जारी है लेकिन पेरिस के Charles de Gaulle एयरपोर्ट पर नाइट फ्लाइंग प्रतिबंध की वजह से उड़ान अब संभव नहीं हो पाई। एयरलाइन ने बयान में कहा: हम यात्रियों को होटल सुविधा, रिफंड या मुफ्त री-शेड्यूलिंग की सुविधा दे रहे हैं।
इससे कुछ ही घंटे पहले अहमदाबाद से लंदन गैटविक जाने वाली फ्लाइट भी रद्द की गई थी। एयर इंडिया ने एयरस्पेस प्रतिबंध और अतिरिक्त जांच का हवाला देते हुए उड़ान रद्द की। यह वही रूट है जिस पर 12 जून को AI 171 Dreamliner क्रैश हुआ था जिसमें 242 में से 241 यात्री मारे गए और ज़मीन पर 33 लोग भी जान गंवा बैठे।
AI 171 की दुर्घटना के वीडियो और ऑडियो में Ram Air Turbine (RAT) की स्पष्ट आवाज सुनी गई। यह एक आपातकालीन उपकरण है जो तब सक्रिय होता है जब दोनों इंजन या इलेक्ट्रॉनिक/हाइड्रोलिक सिस्टम फेल हो जाएं। इस RAT की सक्रियता अब क्रैश जांच का महत्वपूर्ण बिंदु बन गई है। उधर, सरकार ने Cockpit Voice Recorder (CVR) और Flight Data Recorder (FDR) की जांच के लिए हाई लेवल कमेटी गठित कर दी है।
AI-171 हादसे के बाद अब तक कम से कम तीन और Boeing 787 Dreamliner फ्लाइट्स को तकनीकी कारणों से उड़ान के बाद वापस लौटना पड़ा है।
Air India ने AI 171 कॉल साइन को आधिकारिक रूप से रिटायर कर दिया है, जो कि मृतकों के प्रति सम्मान का प्रतीक माना गया।