Israel Hamas War: एयर इंडिया समेत दुनियाभर की कई बड़ी एयरलाइन्स ने रद्द किए फ्लाइट

Published : Oct 08, 2023, 09:38 AM ISTUpdated : Oct 09, 2023, 02:59 PM IST
Air India New Uniform 2023

सार

इजरायल और हमास के बीच चल रही लड़ाई (Israel Hamas War) को देखते हुए एयर इंडिया समेत दुनियाभर की कई बड़ी एयरलाइन्स ने तेल अवीव के लिए प्लाइट्स रद्द कर दिए हैं।

नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच चल रही लड़ाई (Israel Hamas War) के चलते एयर इंडिया ने तेल अवीव से अपने सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा है कि दिल्ली से तेल अवीव जाने वाले फ्लाइट AI139 और वापस आने वाले फ्लाइट AI140 को यात्रियों और क्रू की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रद्द किया गया है।

कई प्रमुख एयरलाइंस ने तेल अवीव के लिए उड़ानें रद्द की

दुनिया की कई प्रमुख एयरलाइंस ने तेल अवीव के लिए उड़ानें रद्द हैं। तेल अवीव के बेन गुरियन हवाई अड्डे से अमेरिकन एयरलाइंस, एयर फ्रांस, लुफ्थांसा, एमिरेट्स, रयानएयर और एजियन एयरलाइंस के विमान उड़ान भरने वाले थे, लेकिन हमास के रॉकेट हमले को देखते हुए इन्हें रद्द कर दिया गया।

तेल अवीव में मौजूदा सुरक्षा स्थिति को देखते हुए लुफ्थांसा ने तेल अवीव से आने और जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कर दी है। लुफ्थांसा समूह की ब्रसेल्स एयरलाइन ने भी अपनी तेल अवीव उड़ानें रद्द कर दीं। एयर फ्रांस ने कहा कि उसने अगली सूचना तक तेल अवीव के लिए उड़ानें रोक दी हैं।

ट्रांसाविया ने कहा- रद्द कर दी है तेल अवीव के लिए फ्लाइट

एयर फ्रांस-केएलएम समूह की बजट एयरलाइन ट्रांसाविया ने घोषणा की कि वह सोमवार तक पेरिस और ल्योन से तेल अवीव तक सभी उड़ानें रद्द कर रही है। स्पैनिश एयरलाइन इबेरिया ने घोषणा की कि उसकी सहायक कंपनी इबेरिया एक्सप्रेस अपनी तेल अवीव उड़ानें रद्द कर रही है।

यह भी पढ़ें- इजरायल हमास वार: दरवाजे पर आतंकी, सड़कों पर लाशें, मारे गए 300 से ज्यादा लोग

इटली की एयरलाइन आईटीए एयरवेज ने तेल अवीव के लिए अपनी उड़ान रद्द कर दी हैं। स्पैनिश एयरलाइन इबेरिया ने घोषणा की कि उसकी इबेरिया एक्सप्रेस अपनी तेल अवीव उड़ानें रद्द कर रही है। पैलैंड की एयरलाइन LOT ने कहा कि उसने अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं।

यह भी पढ़ें- फिल्म महोत्सव में शामिल होने गईं एक्ट्रेस नुसरत भरुचा इजरायल में फंसी, नहीं हो पा रहा संपर्क

PREV

Recommended Stories

Indigo: एयरपोर्ट्स पर लगा सूटकेस का ढेर, फ्लाइट कैंसिल होने से रो पड़े यात्री
Indigo Crisis Day 6: इंडिगो की आज 650 फ्लाइट कैंसिल, जानें किस शहर से कितनी?