सार
हमास और इजरायल के बीच जंग चल रही है। इस बीच एक्ट्रेस नुसरत भरुचा इजरायल में फंस गईं थी। वह भारत लौट आईं हैं।
नई दिल्ली। हाइफा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने इजरायल गईं एक्ट्रेस नुसरत भरुचा हमास के साथ लड़ाई शुरू होने से वहां फंस गईं थी। उन्हें जान बचाने के लिए तहखाने में छिपना पड़ा। नुसरत का अपनी टीम से संपर्क टूट गया था। रविवार को उनका संपर्क टीम से हुआ। वह भारत लौट आईं हैं।
इससे पहले शनिवार को नुसरत भरुचा की टीम के एक सदस्य ने कहा था कि नुसरत दुर्भाग्य से इजरायल में फंस गई हैं। वह हाइफा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए वहां गई थीं। नुसरत भरुचा की टीम के सदस्य ने कहा था, "आखिरी बार मैं उससे शनिवार दोपहर 12.30 बजे के आसपास संपर्क करने में कामयाब रहा, जब वह एक तहखाने में सुरक्षित थी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अधिक जानकारी नहीं दे सकता। इसके बाद से उनसे संपर्क नहीं हुआ है। हम नुसरत को सुरक्षित भारत वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं। उम्मीद करते हैं कि सुरक्षित वापस लौटेंगी।"
हमास और इजरायल के बीच छिड़ गया है युद्ध
इससे पहले शनिवार को आतंकवादी समूह हमास और इजरायल के बीच युद्ध छिड़ गया है। इसमें कम से कम 200 लोग मारे गए हैं और 1,000 से अधिक घायल हुए हैं। हमास ने शनिवार को 5 हजार से अधिक रॉकेट इजरायल पर दागे थे। इसके बाद हमास के आतंकियों ने बड़ी संख्या में इजरायल में घुसपैठ किया। हमास ने बहुत से इजरायली नागरिकों को बंधक बनाया है। इसके जवाब में इजरायल ने युद्ध का ऐलान कर दिया है। गाजा पट्टी पर लड़ाकू विमानों पर बमबारी की है। जमीन पर इजरायली सेना कार्रवाई कर रही है।
बेंजामिन नेतन्याहू ने किया जंग का ऐलान
हमास के हमले के बाद इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू वीडियो मैसेज जारी कर युद्ध का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इजरायल युद्ध में है। हमास को इजरायल पर हमला करने की इतनी बड़ी कीमत चुकानी होगी जो उन्होंने सोची नहीं होगी।
यह भी पढ़ें- इजरायल के साथ खड़ा है अमेरिका, बाइडेन ने दी 8 बिलियन डॉलर की सैन्य मदद
नरेंद्र मोदी बोले इजरायल के साथ खड़े हैं
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि इजरायल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा झटका लगा है। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं। हम इस कठिन समय में इजरायल के साथ एकजुटता से खड़े हैं।
यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: इजरायल के 40 तो फिलिस्तीन के 200 लोग मारे गए, 20 मिनट में 500 से अधिक रॉकेट अटैक