Air India ban passenger: फ्लाइट में क्रू मेंबर्स के साथ बदतमीजी करने वाले पैसेंजर पर दो साल का बैन

Published : May 13, 2023, 06:07 PM ISTUpdated : May 13, 2023, 06:24 PM IST
Air India Biggest Deal

सार

यह केस बीते महीने की है। दिल्ली से लंदन जा रही फ्लाइट के दौरान यह घटना घटित हुई।

Air India ban passenger: डीजीसीए की एक दिन पहले हुई कार्रवाई से एयर इंडिया ने लंबित मामलों में कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। एयर इंडिया ने फ्लाइट में क्रू मेंबर्स से बदतमीजी करने वाले पैसेंजर पर कार्रवाई करते हुए दो साल का बैन लगा दिया है। यह केस बीते महीने की है। दिल्ली से लंदन जा रही फ्लाइट के दौरान यह घटना घटित हुई।

क्रू मेंबर्स के साथ किया था बदतमीजी

पिछले महीने एयर इंडिया की एक फ्लाइट दिल्ली से लंदन जा रही थी। आरोप है कि दिल्ली से लंदन जा रही AI-111 फ्लाइट में एक पैसेंजर क्रू मेंबर्स से लड़ने लगा। पैसेंजर ने क्रू मेंबर्स के साथ मारपीट भी की। मारपीट में दो क्रू मेंबर्स को चोटें भी आई।

पैसेंजर को नो फ्लाइंट लिस्ट में डालने की रिक्वेस्ट

एयर इंडिया ने आरोपी पैसेंजर पर दो साल का बैन लगाने के साथ डीजीसीए को भी कार्रवाई से अवगत कराया है। साथ ही कंपनी ने आरोपी पैसेंजर के खिलाफ और कार्रवाई करने के लिए डीजीसीए से रिक्वेस्ट किया है। एयर इंडिया ने पैसेंजर को नो फ्लाइंग लिस्ट में डालने को कहा है। अगर आरोपी पैसेंजर को नो फ्लाइंग लिस्ट में डाल दिया गया तो वह किसी भी एयरलाइन्स की सर्विस नहीं ले सकेगा और एक निश्चित समयावधि तक फ्लाइट से सफर नहीं कर सकेगा।

PREV

Recommended Stories

राजकोट में दर्दनाक हादसाः गौशाला में जहरीला चारा खाने से 70 से ज्यादा गायों की मौत
केरल में NDA की शानदार जीत से गदगद हुए पीएम मोदी, बोले- थैंक्यू तिरुवनंतपुरम