Air India की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा पर लगा 4 माह का बैन, नहीं कर पाएगा विमान की सवारी

एयर इंडिया (Air India) ने उड़ान के दौरान फ्लाइट में महिला यात्री पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा पर चार महीने तक विमान यात्रा करने से रोक लगा दिया है। वह दूसरी एयरलाइन्स के विमान में भी इस दौरान सवार नहीं हो पाएगा। 

नई दिल्ली। 26 नवंबर 2022 को न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में महिला सहयात्री पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा पर एयर इंडिया ने चार महीने का बैन लगा दिया है। इस दौरान उसे एयर इंडिया के विमान में सवार होने की इजाजत नहीं मिलेगी। एयरलाइन ने इस मामले पर एक आंतरिक रिपोर्ट भी दायर की है।

DGCA (Directorate General of Civil Aviation) के सूत्रों के अनुसार दूसरी एयरलाइन्स भी एयर इंडिया द्वारा लगाए गए बैन का पालन करेंगी। इस तरह शंकर किसी भी विमान में अगले चार महीने तक सवारी नहीं कर पाएगा। मिश्रा पर आरोप हैं कि उसने नशे में 70 साल की महिला पर पेशाब कर दिया था। वह बिजनेस क्लास में सफर कर रहा था। पीड़ित महिला भी बिजनेस क्लास में बैठी थी। 

Latest Videos

दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया है केस 
महिला की शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने मिश्रा के खिलाफ आईपीसी (Indian Penal Code) की धारा धारा 294 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत), 354 (महिला का शील भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग), 509 (शब्द, हावभाव या ऐसा कृत्य जिसका मकसद किसी महिला का शील भंग करना हो) और 510 (शराबी व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक रूप से दुर्व्यवहार) के साथ-साथ विमान नियमों के तहत केस दर्ज किया गया है। 

यह भी पढ़ें- महिला आयोग की अध्यक्ष को कार में खींचा और घसीटा, लड़कियों की सुरक्षा का रियलिटी चेक करने गई थीं

दिल्ली पुलिस ने 7 जनवरी को किया था गिरफ्तार
शिकायत सामने आने पर आरोपी शंकर मिश्रा फरार हो गया था। दिल्ली पुलिस की कई टीम ने मुंबई से लेकर बेंगलुरु तक कई दिनों तक उसकी तलाश में छापेमारी की थी। 7 जनवरी को पुलिस शंकर मिश्रा को गिरफ्तार कर पाई थी। मिश्रा ने अपने पहले बयान में कहा था कि उसने महिला को मुआवजा दिया है। मामला सुलझ गया था। बाद में कोर्ट में मिश्रा के वकील ने आरोप लगाया कि महिला ने खुद पेशाब कर लिया था। मिश्रा के वकील ने कोर्ट में दावा किया कि बुजुर्ग महिला ने अपने स्वास्थ्य की स्थिति के कारण खुद पर पेशाब किया। महिला 30 से अधिक वर्षों से भरतनाट्यम डांसर थी। उनके लिए असंयम मूत्र होना सामान्य बात थी।

यह भी पढ़ें- गुजरात दंगों पर BBC की डॉक्यूमेंट्री को विदेश मंत्रालय ने बताया भारत के खिलाफ दुष्प्रचार

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल