Air India: ईरान और इजरायल के बीच एयर इंडिया ने किया ऐलान, लिया बड़ा फैसला, जानें

इजरायल और ईरान के बीच जारी तनाव के बीच एयर इंडिया ने शुक्रवार (19 अप्रैल) को मिडिल ईस्ट में संभावित युद्ध की स्थिति को देखते हुए तेल अवीव से अपनी सभी उड़ानें 30 अप्रैल, 2024 तक निलंबित कर दीं।

एयर इंडिया का बड़ा फैसला। इजरायल और ईरान के बीच जारी तनाव के बीच एयर इंडिया ने शुक्रवार (19 अप्रैल) को मिडिल ईस्ट में संभावित युद्ध की स्थिति को देखते हुए तेल अवीव से अपनी सभी उड़ानें 30 अप्रैल, 2024 तक निलंबित कर दीं। एयर इंडिया ने एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि मिडिल ईस्ट में संभावित युद्ध की स्थिति को देखते हुए तेल अवीव से आने-जाने वाली हमारी उड़ानें 30 अप्रैल 2024 तक निलंबित रहेंगी। हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और अपने यात्रियों को सहायता प्रदान कर रहे हैं, जिन्होंने तेल अवीव से आने-जाने के लिए बुकिंग की है। इस दौरान एयर इंडिया के लिए ग्राहकों और चालक दल की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है।

 

पिछले रविवार को ही एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा था कि दिल्ली और तेल अवीव के बीच सीधी उड़ानें फिलहाल निलंबित कर दी गई हैं। एयर इंडिया ने लगभग पांच महीने के अंतराल के बाद 3 मार्च को इजरायली राजधानी के लिए सेवाएं फिर से शुरू कीं।इजरायली शहर पर हमास के हमले के मद्देनजर एयर इंडिया ने सबसे पहले 7 अक्टूबर, 2023 से तेल अवीव के लिए उड़ानें निलंबित कर दी थीं। एयर इंडिया तेल अवीव और इजरायली शहर के बीच चार साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है।

कई देशों ने कैंसिल की फ्लाइट

हाल के दिनों में कई अंतरराष्ट्रीय यात्री एयरलाइंस कंपनियों ने इसी कारण से अपनी उड़ानें निलंबित कर दीं। 15 अप्रैल को जर्मन एयरलाइन समूह लुफ्थांसा ने भी इजरायल पर ईरान के मिसाइल और ड्रोन हमले के बाद अम्मान, बेरूत, एरबिल और तेल अवीव के लिए उड़ानें निलंबित कर दीं। संयुक्त अरब अमीरात स्थित एतिहाद एयरवेज भी तेल अवीव और अम्मान के लिए सेवाएं रद्द करते हुए इसमें शामिल हो गया। 13 अप्रैल की देर शाम से 15 अप्रैल की सुबह तक क्षेत्र में अस्थायी हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण एमिरेट्स एयरलाइंस ने भी अपनी कुछ उड़ानें रद्द कर दीं और अन्य का मार्ग बदल दिया।

ये भी पढ़ें: Video: अयोध्या राम मंदिर के खिलाफ लड़ाई लड़े अंसारी परिवार की तारीफ करते हुए विपक्ष पर पीएम मोदी ने साधा निशाना

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal