सार
पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या राम मंदिर का जिक्र करते हुए बाबरी मस्जिद की लड़ाई लड़ने वाले अंसारी परिवार की तारीफ करने के साथ विपक्षी गठबंधन के नेताओं पर निशाना साधा।
PM Modi on Ayodhya Ansari family: पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या राम मंदिर का जिक्र करते हुए बाबरी मस्जिद की लड़ाई लड़ने वाले अंसारी परिवार की तारीफ करने के साथ विपक्षी गठबंधन के नेताओं पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या में एक अंसारी परिवार है। दो-दो पीढ़ी से यह लोग अयोध्या में राम मंदिर के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। लेकिन जब कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया तो इन लोगों ने उसे स्वीकार किया। राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जब सबको आमंत्रण भेजा तो इनको भी निमंत्रण दिया। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेताओं के इतर ये लोग मंदिर के उद्घाटन में शामिल हुआ।
पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यूपी के अमरोहा, मध्य प्रदेश के दामोह, महाराष्ट्र के वर्धा आदि में जनसभाओं को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमरोहा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बना, तो सपा-कांग्रेस दोनों पार्टियों ने प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया। अभी रामनवमी पर प्रभु रामलला का भव्य सूर्य तिलक हुआ है। आज जब पूरा देश राममय है, तब समाजवादी पार्टी के लोग रामभक्ति करने वालों को सार्वजनिक रूप से पाखंडी कहते हैं। ये INDI गठबंधन वाले सनातन से घृणा करते हैं।
उन्होंने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है। इस चुनाव में आप का एक एक वोट भारत के भाग्य को सुनिश्चित करने वाला है। भाजपा गांव, गरीब के लिए बड़े विजन और बड़े लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ रही है। लेकिन INDI गठबंधन के लोगों की सारी शक्ति गांव, देहात को पिछड़ा बनाने में लगती है। इस मानसिकता का सबसे बड़ा नुकसान अमरोहा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश जैसे क्षेत्रों को उठाना पड़ा है। अमरोहा केवल ढोलक ही नहीं, देश का डंका भी बजाता है। क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाई मोहम्मद शामी ने जो कमाल किया, वो पूरी दुनिया ने देखा है। खेलों में शानदार प्रदर्शन के लिए केंद्र सरकार ने उन्हें अर्जुन अवार्ड दिया है और योगी जी की सरकार यहां के युवाओं के लिए स्टेडियम भी बनवा रही है।
यह भी पढ़ें:
लोकसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग संपन्न: औसत 60.03 प्रतिशत लोगों ने किया मताधिकार का प्रयोग