
Air India Flight Emergency Landing: Air India Flight Emergency Landing: आज सुबह दिल्ली से मुंबई जा रही एयर इंडिया फ्लाइट AI 887 में टेकऑफ के तुरंत बाद दाहिने इंजन में तकनीकी समस्या आ गई। फ्लाइट क्रू ने तुरंत सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत विमान को सुरक्षित दिल्ली वापस लौटाया।। डुअल इंजन वाले विमान होने की वजह से सिर्फ एक इंजन पर भी सुरक्षित लैंडिंग हो सकती थी। VT-ALS एयरक्राफ्ट ने सुबह 6:10 बजे टेकऑफ लिया और लगभग 6:52 बजे दिल्ली लौट आया। एयर इंडिया ने इसके बाद तुरंत दूसरी फ्लाइट VT-ALP भेजी, ताकि सभी पैसेंजर्स समय पर मुंबई पहुंच सकें। बोर्डिंग गेट पर यात्रियों को रिफ्रेशमेंट्स भी उपलब्ध कराए गए।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, 'फ्लाइट AI 887 के क्रू ने टेकऑफ के तुरंत बाद तकनीकी समस्या के कारण दिल्ली वापसी का निर्णय लिया। विमान सुरक्षित लैंडिंग कर चुका है और सभी यात्री और क्रू सुरक्षित हैं। एयर इंडिया को इस तरह की स्थिति के लिए खेद है। एयरक्राफ्ट की जरूरी जांच की जा रही है। हमारे ग्राउंड स्टाफ ने तुरंत यात्रियों की मदद की और उन्हें वैकल्पिक फ्लाइट पर मुंबई भेजने की व्यवस्था की।'
फ्लाइट के वापस आते ही उसके पैसेंजर्स को अल्टरनेटिव सुविधाएं दी गईं। बोर्डिंग गेट पर रिफ्रेशमेंट्स उपलब्ध कराए गए। वैकल्पिक एयरक्राफ्ट VT-ALP से सुबह 10 बजे मुंबई भेजा गया। इस दौरान DGCA ने पैसेंजर्स को किसी तरह की असुविधा न हो, इस पर निगरानी रखी।
पिछले कुछ समय से इस तरह की कई घटनाएं देखने को मिली है। कुछ दिन पहले की विजयवाड़ा-विसाखापत्तनम एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) फ्लाइट की समस्या आई है। 18 दिसंबर की रात गन्नावरम एयरपोर्ट पर टेक-ऑफ से पहले इंजन में खराबी देखी गई थी। उस उड़ान में कई हाई-प्रोफाइल पैसेंजर्स भी थे, जिनमें पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू, आंध्र प्रदेश कृषि मंत्री और वरिष्ठ YSRCP नेता शामिल थे। विमान को तुरंत रोक दिया गया और यात्रियों को होटल में सुविधा के साथ फुल रिफंड या रीसिड्यूलिंग का विकल्प दिया गया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.