पैसेंजर को लहूलुहान करने वाला पायलट वीरेंदर सेजवाल गिरफ्तार, इन 3 धाराओं में केस दर्ज

Published : Dec 30, 2025, 10:22 AM IST
पैसेंजर को लहूलुहान करने वाला पायलट वीरेंदर सेजवाल गिरफ्तार, इन 3 धाराओं में केस दर्ज

सार

दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्री से मारपीट के आरोप में एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट गिरफ्तार हुए। लाइन तोड़ने पर हुए विवाद के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया और एयरलाइन ने उन्हें निलंबित कर दिया है।

नई दिल्ली: एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट वीरेंदर सेजवाल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई एयरपोर्ट पर एक यात्री से मारपीट कर उसके चेहरे पर चोट पहुंचाने के मामले में की गई है। हालांकि, मामले में उनका बयान दर्ज करने के बाद उन्हें स्टेशन जमानत पर रिहा कर दिया गया। 19 दिसंबर को हुई इस बेरहमी से मारपीट ने पूरे देश का ध्यान खींचा था। वीरेंदर सेजवाल के खिलाफ बीएनएस की धारा 115, 126 और 351 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वीरेंदर सेजवाल ने दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर अंकित धवन नाम के एक यात्री से मारपीट की थी। यह घटना 19 दिसंबर को हुई, जब स्पाइसजेट की फ्लाइट से यात्रा करने आए अंकित धवन और उनका परिवार सिक्योरिटी जांच के लिए इंतजार कर रहा था। उनके साथ चार महीने का बच्चा होने की वजह से एयरपोर्ट अधिकारियों ने उन्हें कर्मचारियों वाली लाइन से जाने के लिए कहा। जब वे वहां इंतजार कर रहे थे, तो एयर इंडिया एक्सप्रेस के सीनियर पायलट वीरेंदर सेजवाल और उनके सहकर्मी लाइन तोड़कर आगे निकल गए। अंकित धवन ने जब इस पर सवाल उठाया, तो उनके साथ मारपीट की गई।

वीरेंदर सेजवाल ने अंकित को गाली दी और उनके चेहरे पर थप्पड़ मारा। इस हमले में अंकित की नाक और मुंह पर चोट लगी और खून बहने लगा। अंकित ने सोशल मीडिया पर बताया कि पायलट ने उनकी सात साल की बेटी के सामने उनके साथ मारपीट की, जिससे उनकी बेटी को गहरा सदमा लगा है। यह पोस्ट वायरल होने के बाद इस घटना की खूब आलोचना हुई। मामला तूल पकड़ने के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने आरोपी पायलट को सर्विस से सस्पेंड कर दिया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय भी इस मामले की जांच कर रहा है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Banke Bihari Darshan: नए साल में वृंदावन यात्रा से पहले जान लें ये जरूरी बात,वरना हो सकती है परेशानी
क्या मुंबई की कंपनी PG में रहने वालों को नौकरी से बाहर कर रही है? जानिए पूरा सच