तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से UAE (United Arab Emirates) के शारजाह जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान ने केरल के तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की है। इस विमान में उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आई थी।
तिरुवनंतपुरम। एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के विमान ने सोमवार को केरल के तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की। विमान 154 यात्रियों को लेकर तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली उड़ा था। उसे UAE (United Arab Emirates) के शारजाह जाना था, लेकिन रास्ते में ही तकनीकि खराबी आ गई।
विमान उड़ते वक्त गंभीर तकनीकी खराबी आने पर पायलट ने उसे उतारने का फैसला किया। उस वक्त सबसे करीबी एयरपोर्ट तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट था। पायलट ने एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को विमान के तकनीकी खराबी के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद विमान को उतरने की इजाजत मिली। विमान एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट नंबर 613 था। इसने तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट से शारजाह के लिए सुबह 10:45 बजे उड़ान भरी थी।
विमान ने की सफल लैंडिंग सभी यात्री सुरक्षित
तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जब विमान में खराबी की सूचना मिली तो एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एयरपोर्ट पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया।तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की तैयारी की गई। अग्निशमन का गाड़ियों को रनवे पास तैनात कर दिया गया। एयर इंडिया के विमान ने दोपहर 12.03 बजे सफलतापूर्वक लैंडिंग की। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि विमान में 154 यात्री थे। यह एहतियाती लैंडिंग थी। सभी यात्री सुरक्षित हैं।