तमिलनाडु से शारजाह जा रहे एयर इंडिया के विमान ने केरल में की इमरजेंसी लैंडिग, उड़ान के दौरान आई थी तकनीकी खराबी

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली से UAE (United Arab Emirates) के शारजाह जा रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान ने केरल के तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की है। इस विमान में उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आई थी।

 

तिरुवनंतपुरम। एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के विमान ने सोमवार को केरल के तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की। विमान 154 यात्रियों को लेकर तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली उड़ा था। उसे UAE (United Arab Emirates) के शारजाह जाना था, लेकिन रास्ते में ही तकनीकि खराबी आ गई।

विमान उड़ते वक्त गंभीर तकनीकी खराबी आने पर पायलट ने उसे उतारने का फैसला किया। उस वक्त सबसे करीबी एयरपोर्ट तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट था। पायलट ने एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को विमान के तकनीकी खराबी के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद विमान को उतरने की इजाजत मिली। विमान एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट नंबर 613 था। इसने तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट से शारजाह के लिए सुबह 10:45 बजे उड़ान भरी थी। 

Latest Videos

विमान ने की सफल लैंडिंग सभी यात्री सुरक्षित
तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जब विमान में खराबी की सूचना मिली तो एयरपोर्ट अथॉरिटी ने एयरपोर्ट पर पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया।तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की तैयारी की गई। अग्निशमन का गाड़ियों को रनवे पास तैनात कर दिया गया। एयर इंडिया के विमान ने दोपहर 12.03 बजे सफलतापूर्वक लैंडिंग की। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि विमान में 154 यात्री थे। यह एहतियाती लैंडिंग थी। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस