मध्य पूर्व में तनाव का असर, एयर इंडिया ने तेल अवीव के लिए उड़ान पर रोक बढ़ाई

एयर इंडिया ने तेल अवीव के लिए अपनी उड़ान को अगले नोटिस तक के लिए रद्द कर दिया है। जिन लोगों ने टिकट खरीद रखे हैं उनके पैसे लौटाए जाएंगे।

 

नई दिल्ली। इजरायल गाजा युद्ध (Israel Gaza War) और इजरायल ईरान के बीच तनातनी (Israel Iran Tension) के चलते मध्य पूर्व में तनाव बहुत अधिक बढ़ा हुआ है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया (Air India) ने इजरायल के तेल अवीव के लिए अपनी उड़ानों को अगले नोटिस तक के लिए रद्द कर दिया है।

एयर इंडिया ने कहा है कि वह स्थिति पर लगातार नजर रख रही है। तेल अवीव आने-जाने के लिए कन्फर्म बुकिंग वाले यात्रियों को पूरा किराया वापस किया जाएगा। एक्स पर एयर इंडिया ने पोस्ट किया, "मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, तेल अवीव से आने-जाने वाली हमारी उड़ानों का निर्धारित संचालन तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक निलंबित किया जाता है।"

Latest Videos

 

 

एयर इंडिया ने रिफंड संबंधी जानकारी के लिए दिया फोन नंबर

एयर इंडिया ने कहा कि हम स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है। मेहमानों और केबिन क्रू की सुरक्षा हमारे लिए सबसे पहली प्राथमिकता है। एयर इंडिया ने यह भी कहा कि फ्लाइट रद्द किए जाने और रिफंड से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यात्री 011-69329333/011-69329999 पर 24x7 संपर्क केंद्र पर डायल कर सकते हैं।

इससे पहले, 2 अगस्त को मध्य-पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच एयर इंडिया ने इजराइल आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी थीं। उस समय एयर इंडिया ने कहा था कि वह 8 अगस्त तक उड़ानें रद्द कर रही है। शुक्रवार को समय सीमा अगली सूचना तक बढ़ा दी गई।

यह भी पढ़ें- इजरायल ने लिया बदला, हिजबुल्लाह के कई इलाकों पर दागी मिसाइलें

इस्माइल हानिया की हत्या के बाद इजरायल ईरान के बीच बढ़ा है तनाव

बता दें कि ईरान की राजधानी तेहरान ने 31 जुलाई को हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हानिया की हत्या की गई थी। ईरान ने इसके लिए इजरायल को जिम्मेदार बताया है और बदला लेने की बात कही है।

यह भी पढ़ें- इस मुस्लिम देश में 9 साल की लड़कियों की होगी शादी, पति जब चाहे बनाएगा संबंध

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

क्या है केजरीवाल का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Arvind Kejriwal । Rahul Gandhi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय