एयर इंडिया में शामिल हुआ पहला एयरबस ए350 एयरक्रॉफ्ट, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया उद्घाटन

एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक कैंबेल विल्सन ने कहा कि ए350 एयर इंडिया के लिए एक गेम-चेंजर है।

Dheerendra Gopal | Published : Jan 18, 2024 10:04 AM IST / Updated: Jan 18 2024, 07:45 PM IST

AirIndia first Airbus 350 aircraft: एयर इंडिया के फर्स्ट एयरबस ए350 एयरक्रॉफ्ट का उद्घाटन गुरुवार को किया गया। सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयर इंडिया के बेड़े में इस नए एयरक्रॉफ्ट को शामिल किया।

एयर इंडिया के लिए गेम चेंजर

एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक कैंबेल विल्सन ने कहा कि ए350 एयर इंडिया के लिए एक गेम-चेंजर है। 2024 के मध्य से शुरू होने वाले हमारे पुराने वाइडबॉडी विमानों में एयरबस को शामिल करके एयर इंडिया खुद को ग्लोबल एविएशन में प्रमुख स्तंभ बनाएगा।

18 हजार किलोमीटर नॉनस्टॉप यात्रा

एयरबस A350, बेहद शक्तिशाली और फ्यूल एफिसिएंट रोल्स-रॉयस ट्रेंट XWB इंजन से लैस है। एयरबस A350 इको-फ्रेंडली के साथ-साथ पैसेंजर्स को बेहतर यात्री सुविधा प्रदान करता है। एयरबस, भारत से अमेरिका, कनाडा और आस्ट्रेलिया तक की प्रभावशाली यात्रा नॉनस्टॉप करने में सक्षम है। यह करीब 18 हजार किलोमीटर की यात्रा नॉनस्टॉप कर सकता है।

एयर इंडिया-एयरबस के साथ 250 नए एयरक्राफ्ट की डील

एयर इंडिया ने एयरबस से A350-900 एयरक्राफ्ट को 20 की संख्या में आर्डर किया। बीते दिनों पहला एयरक्राफ्ट डिलेवर किया गया था। तीन और एयरक्रॉफ्ट मार्च तक डिलेवर किए जाएंगे। एयर इंडिया ने एयरबस के साथ 250 नए एयरक्राफ्ट की डील की है।

एयरबस और एयर इंडिया ने दुनिया की सबसे बड़ी एयरक्राफ्ट डील की है। इस डील के अनुसार, एयरबस को 20 विमान डिलेवर किए जाने हैं। इसमें पहला एयरक्राफ्ट एयर इंडिया को डिलेवर किया गया। फ्रांस से यह एयरक्राफ्ट 23 दिसंबर 2023 को नई दिल्ली में डिलेवर किया गया। एयर इंडिया के प्रतिनिधियों ने नए एयरक्राफ्ट का स्वागत किया। बीते दिनों ही एयर इंडिया ने अपनी रिब्रांडिंग करते हुए केबिन व कॉकपिट क्रू और पायलट्स के ड्रेस की डिजाइनिंग मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा से कराई। एयर इंडिया के सीनियर कमांडर कैप्टन मोनिका बत्रा वैद्या आब्जर्बर के रूप में मौजूद रहीं। वह देश के उन गिने चुने पायलट्स में शामिल हैं जो Airbus A350 के लिए ट्रेनिंग लिए हैं। वह पहली भारतीय हैं जो यह विमान उड़ा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें:

वडोदरा में नाव पलटने से 10 बच्चों सहित 12 लोगों की मौत, मरने वालों में टीचर भी शामिल

Share this article
click me!