Delhi Liquor Policy: चौथे समन पर भी ED दफ्तर नहीं पहुंचे केजरीवाल, चिट्ठी लिखकर बताई यह वजह

Published : Jan 18, 2024, 02:57 PM IST
arvind kejriwal

सार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चौथी बार भी प्रवर्तन निदेशालय के समन पर पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे। उन्हें 18 जनवरी को ई़डी दफ्तर पहुंचना था लेकिन वे शामिल नहीं हुए। 

Delhi Liquor Policy. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से ईडी समन को बाईपास कर दिया है और 18 जनवरी को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर नहीं पहुंचे। उन्होंने ईडी को लेटर लिखकर बताया कि यह राजनैतिक समन है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि यह सब उन्हें गिरफ्तार करने के लिए किया जा रहा है। केजरीवाल ने लेटर में लिखा कि उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 में प्रचार करने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ईडी से गिरफ्तार करवाना चाहती है।

आम आदमी पार्टी ने उठाया सवाल

वहीं केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि जब दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल आरोपी ही नहीं हैं तो उन्हें ईडी का समने क्यों भेजा रहा है। केंद्र क्यों केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है। आम आदमी पार्टी ने अपने बयान में कहा है कि जो नेता भ्रष्ट है वे बीजेपी में जाकर पाक साफ हो जाते हैं। हमने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है और हमारा कोई नेता बीजेपी में नहीं जाने वाला है। इससे पहले भी आम आदमी पार्टी इस मसले पर बीजेपी पर आरोप लगाती रही है।

तीसरे समन केजरीवाल ने यह दिया था जवाब

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जब तीसरा समन मिला तो उन्होने ईडी को लेटर लिखकर जानकारी दी कि वे ईडी दफ्तर नहीं आएंगे। आम आदमी पार्टी ने बयान जारी किया कि दिल्ली के सीएम ईडी की जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं लेकिन एजेंसी की नोटिस अवैध है। उनका इरादा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना है। वे उन्हें चुनाव प्रचार से रोकना चाहते हैं। वहीं, बीजेपी ने केजरीवाल की चिट्ठी पर कहा है कि वे कुछ न कुछ जरूर छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Delhi Liquor Policy: अरविंद केजरीवाल को ED ने भेजा चौथा समन, 18 जनवरी को किया गया तलब

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Silver Price Today: चांदी ने अचानक बदली चाल! ₹3,222 प्रति 10 ग्राम पहुंचा रेट,क्या और महंगी होगी?
नितिन नबीन के पास कितनी संपत्ति? बैंक बैलेंस से पॉलिटिकल बैकग्राउंड तक जानें सबकुछ