Delhi Liquor Policy: चौथे समन पर भी ED दफ्तर नहीं पहुंचे केजरीवाल, चिट्ठी लिखकर बताई यह वजह

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चौथी बार भी प्रवर्तन निदेशालय के समन पर पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे। उन्हें 18 जनवरी को ई़डी दफ्तर पहुंचना था लेकिन वे शामिल नहीं हुए।

 

Delhi Liquor Policy. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से ईडी समन को बाईपास कर दिया है और 18 जनवरी को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर नहीं पहुंचे। उन्होंने ईडी को लेटर लिखकर बताया कि यह राजनैतिक समन है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि यह सब उन्हें गिरफ्तार करने के लिए किया जा रहा है। केजरीवाल ने लेटर में लिखा कि उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 में प्रचार करने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ईडी से गिरफ्तार करवाना चाहती है।

आम आदमी पार्टी ने उठाया सवाल

Latest Videos

वहीं केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि जब दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल आरोपी ही नहीं हैं तो उन्हें ईडी का समने क्यों भेजा रहा है। केंद्र क्यों केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है। आम आदमी पार्टी ने अपने बयान में कहा है कि जो नेता भ्रष्ट है वे बीजेपी में जाकर पाक साफ हो जाते हैं। हमने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है और हमारा कोई नेता बीजेपी में नहीं जाने वाला है। इससे पहले भी आम आदमी पार्टी इस मसले पर बीजेपी पर आरोप लगाती रही है।

तीसरे समन केजरीवाल ने यह दिया था जवाब

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जब तीसरा समन मिला तो उन्होने ईडी को लेटर लिखकर जानकारी दी कि वे ईडी दफ्तर नहीं आएंगे। आम आदमी पार्टी ने बयान जारी किया कि दिल्ली के सीएम ईडी की जांच में सहयोग करने के लिए तैयार हैं लेकिन एजेंसी की नोटिस अवैध है। उनका इरादा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना है। वे उन्हें चुनाव प्रचार से रोकना चाहते हैं। वहीं, बीजेपी ने केजरीवाल की चिट्ठी पर कहा है कि वे कुछ न कुछ जरूर छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें

Delhi Liquor Policy: अरविंद केजरीवाल को ED ने भेजा चौथा समन, 18 जनवरी को किया गया तलब

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम