राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हो रहा है। ऐसे में कई सारी ऐसी वेबसाइट है, भक्तों को ऑनलाइन प्रसाद भेजने का दावा कर रही है। अगर आप भी राम मंदिर का प्रसाद ऑनलाइन मंगाने के बारे में सोच रहे है तो आपको सावधान होने की जरूरत है।
अयोध्या. राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हो रहा है। ऐसे में कई सारी ऐसी वेबसाइट है, जो भक्तों को ऑनलाइन प्रसाद भेजने का दावा कर रही है। अगर आप भी राम मंदिर का प्रसाद ऑनलाइन मंगाने के बारे में सोच रहे है तो आपको सावधान होने की जरूरत है। राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर ने प्रसाद वितरित करने के लिए किसी भी ऑनलाइन प्रसाद की सुविधा शुरू नहीं की है। प्रसाद सिर्फ मंदिर परिसर में ही बिना किसी शुल्क के दिया जाएगा।
भक्त के मंदिर ट्रस्ट से संपर्क करने के बाद हुआ खुलासा
दरअसल, मुंबई के रहने वाले अनिल परांजपे नाम के शख्स ने बुधवार को ऑनलाइन प्रसाद के मामले में राम मंदिर ट्रस्ट से संपर्क किया। अनिल ने पुछा कि कुछ प्लेटफॉर्म ऑनलाइन प्रसाद ऑफर कर रहे है। वह प्रसाद लेकर मंदिर मंदिर चढ़ाने गया था, लेकिन शख्स के प्रसाद को सिक्योरिटी चेक पॉइंट पर रोक लिया गया। ऐसा सुरक्षा के लिहाज से किया गया। हालांकि, राम मंदिर के पास ट्रस्ट के कैंप ऑफिस में मौजूद स्टाफ ने इलाइची दाना के 10 पैकेट दिया। स्टाफ ने शख्स को इलायची को प्रसाद में मिलाकर भक्तों को बांटने के लिए कहा।
ट्रस्ट कैंप इंचार्ज ने किया दावे का खंडन
ट्रस्ट कैंप के इंचार्ज प्रकाश गुप्ता ने बताया कि राम मंदिर ट्रस्ट किसी गैर लाभकारी संगठन है। प्रसाद सिर्फ राम मंदिर परिसर में ही उपलब्ध है। इस प्रसाद के लिए भक्तों से किसी प्रकार की राशि नहीं ली जा रही है। श्रद्धालुओं को सावधान रहने के सलाह दी हैं। ट्रस्ट ने अब तक किसी को भी ऑनलाइन प्रसाद वितरण का निर्देश नहीं दिया है।
सोशल मीडिया पर हो रहे ऑनलाइन प्रसाद के दावे
सोशल मीडिया पर अलग अलग हैंडल से राम मंदिर प्रसाद की फ्री होम डिलीवरी के दावे किए जा रहे है। साथ ही भक्तों से शुल्क भी वसूला जा रहा है। एक वेबसाइट खादी ऑर्गेनिक डाट काम यह ऑनलाइन प्रसाद डिलीवरी मुफ्त में डिलीवरी करने का दावा कर रही है। लेकिन राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट ने ऑनलाइन प्रसाद डिलीवरी को अनाधिकृत बताया है।
यह भी पढ़ें…
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन इन राज्यों में बंद रहेंगे Bank, यहां देखें लिस्ट
राम मंदिर: 22 की जगह 21 जनवरी को अयोध्या आएंगे पीएम मोदी, कोहरे के चलते बदला प्लान