पाकिस्तान में ईरान के एयर स्ट्राइक पर दो बच्चों की मौत, भारत ने जताया दुख लेकिन आतंकवाद के खिलाफ रुख सख्त

पाकिस्तान के कुछ इलाकों में ईरान के एयरस्ट्राइक करने से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। घटना में दो बच्चों की मौत हो गई है। इस एयरस्ट्राइक पर भारत ने चिंता जताई लेकिन कहा कि आतंकवाद के खिलाफ रियायत बर्दाश्त नहीं।

Yatish Srivastava | Published : Jan 18, 2024 7:57 AM IST / Updated: Jan 18 2024, 01:33 PM IST

नई दिल्ली। ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एयर स्ट्राइक कर दिया है। इस हमले में ईरान ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-अदल के कुछ ठिकानों को ध्वस्त करने का दावा किया है। ईरान का कहना है कि हमले वाले इलाकों में आतंकी गतिविधियों को लेकर तैयारियां चल रही थीं। इस हमले में दो बच्चों की भी मौत हुई है। पाकिस्तान में हुए हमले पर भारत ने चिंता जताई है लेकिन कहा है कि वह आतंकवाद को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।

एयरस्ट्राइक से बढ़ा तनाव
पाकिस्तान में ईरान के एयर स्ट्राइक से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। इस हवाई हमले के बाद से पाकिस्तान ईरान के इस कदम की खिलाफत कर रहा है। ऐसे में कई देशों ने यह भी आशंका जताई है कि अगर पाकिस्तान ने कोई कदम उठाया तो कहीं यह भी बड़े युद्ध में तब्दील न हो जाए। 

पढ़ें ईरान V/S पाकिस्तान: टैंक से लेकर प्लेन तक, किसके पास है अधिक ताकत

भारत ने कहा-आतंकवाद बर्दाश्त नहीं
भारत के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा ईरान के एयरस्ट्राइक में दो बच्चों की मौत चिंता की बात है। उन्होेंने कहा कि वैसे तो ये दो देशों की बाच का मामला है लेकिन आतंकवाद को लेकर किसी तरह की रियायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह भी कहा कि कुछ  देशअपनी सुरक्षा के लिहाज से भी ऐसे कदम उठाते हैं। इस बयान से जायसवाल ने बिना दो देशों के मैटर में हस्तक्षेप किए अपनी बात रखी।  

पाकिस्तान ने ईरान को दी ये चेतावनी
पाकिस्तान अपने हवाई क्षेत्र में घुसकर ईरान के सैन्य बल की कार्रवाई की निंदा करने के साथ उसे गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। पाकिस्तान ने कहा है कि ईरान ने पाक की संप्रभुता का उल्लंघन किया है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।  

 

 

Share this article
click me!