Air India first Airbus Aircraft: एयर इंडिया को मिला एयरबस का सबसे अत्याधुनिक A350 एयरक्राफ्ट

भारतीय एविएशन के इतिहास में एयर इंडिया पहली एयरलाइन होगी जिसके पास यह एयरक्राफ्ट होगा।

Air India's first Airbus A350 900 delivered: विश्व प्रसिद्ध एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी एयरबस ने एयर इंडिया को पहला Airbus A350-900 एयरक्रॉफ्ट डिलेवर कर दिया है। भारतीय एविएशन के इतिहास में एयर इंडिया पहली एयरलाइन होगी जिसके पास यह एयरक्राफ्ट होगा। एयर इंडिया अपने कमर्शियल सर्विस के लिए A350 विमान को 2024 में शामिल करेगा। जल्द ही एयरलाइन इसका शेड्यूल जारी करेगी।

एयर इंडिया ने एयरबस से A350-900 एयरक्राफ्ट को 20 की संख्या में आर्डर किया है। पहला एयरक्राफ्ट डिलेवर किया गया। तीन और अगले साल मार्च तक डिलेवर किए जाएंगे। एयर इंडिया ने एयरबस के साथ 250 नए एयरक्राफ्ट की डील की है।

Latest Videos

एयरबस और एयर इंडिया ने दुनिया की सबसे बड़ी एयरक्राफ्ट डील की है। इस डील के अनुसार, एयरबस को 20 विमान डिलेवर किए जाने हैं। इसमें पहला एयरक्राफ्ट एयर इंडिया को डिलेवर किया गया। फ्रांस से यह एयरक्राफ्ट शनिवार को दोपहर में नई दिल्ली में डिलेवर किया गया। एयर इंडिया के प्रतिनिधियों ने नए एयरक्राफ्ट का स्वागत किया। बीते दिनों ही एयर इंडिया ने अपनी रिब्रांडिंग करते हुए केबिन व कॉकपिट क्रू और पायलट्स के ड्रेस की डिजाइनिंग मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा से कराई। 

एयर इंडिया के सीनियर कमांडर कैप्टन मोनिका बत्रा वैद्या आब्जर्बर के रूप में मौजूद रहीं। वह देश के उन गिने चुने पायलट्स में शामिल हैं जो Airbus A350 के लिए ट्रेनिंग लिए हैं। वह पहली भारतीय हैं जो यह विमान उड़ा चुकी हैं।

2012 में बोइंग 787 भी शामिल किया

एयर इंडिया, अपने बेडे़ में बोइंग 787 को शामिल करने वाला पहला भारतीय एयरलाइन है। एयर इंडिया के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर कैंपबेल विल्सन ने कहा कि एयरबस का विमान अब एयर इंडिया की ताकत बनेगा। यह पल एयर इंडिया के लिए रेड लेटर डे साबित होगा। उन्होंने कहा कि A350 न्यू एज फ्लाइंग का सिंबल है। यह वर्ल्ड क्लास यात्री सुविधाओं से लैस है जोकि नॉन-स्टॉप फ्लाइट रूट्स और सफल कमर्शियल ऑपरेशन के लिए सबसे जरूरी है।

यह भी पढ़ें:

गूंगा पहलवान ने भी किया पद्मश्री लौटाने का ऐलान, बोले-पीएम की बेटी साक्षी मलिक पर गर्व, उसके समर्थन में पदक लौटा रहा

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna