
Air India Flight: अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को से मुंबई आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI180 में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ यात्रियों ने उड़ान के दौरान केबिन में कॉकरोच देखे। फ्लाइट में सफर कर रहे दो यात्रियों ने केबिन में कॉकरोच देखा तो उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी क्रू मेंबर्स को दी। सूचना मिलते ही केबिन क्रू ने दोनों यात्रियों को उसी केबिन में दूसरी सीटों पर बैठा दिया, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। यह फ्लाइट कोलकाता में ईंधन भरने के लिए रुकी थी। इसी दौरान ग्राउंड स्टाफ ने विमान की अच्छे से सफाई की गई।
घटना के बाद दोनों यात्रियों को उसी केबिन में दूसरी सीटों पर शिफ्ट कर दिया गया, ताकि उन्हें सफर के दौरान असुविधा न हो। यह फ्लाइट कोलकाता में ईंधन भरने के लिए रुकी थी। वहीं, ग्राउंड स्टाफ ने विमान की डीप क्लीनिंग की। सफाई के बाद फ्लाइट अपने तय समय पर मुंबई के लिए रवाना हो गई।
यह भी पढ़ें: Prajwal Revanna in Jail: 540 रुपए वेतन, महीने में दो बार चिकन-मटन, जानें कैसे कटेगी प्रज्वल रेवन्ना की जिंदगी
एयर इंडिया ने बयान जारी करते हुए इस घटना को "दुर्भाग्यपूर्ण" बताया और यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी। एयरलाइन ने कहा, “हम अपने विमानों की नियमित सफाई करते हैं, लेकिन ग्राउंड ऑपरेशन के दौरान कभी-कभी कीड़े घुस सकते हैं। हम इस घटना की पूरी जांच कर रहे हैं।” अब एयर इंडिया यह पता लगाने में जुटी है कि कॉकरोच फ्लाइट में कैसे पहुंचे, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.