Air India: विमान के दरवाजे से आने लगी फुफकारने की आवाज, पेपर नैपकिन से फ्लाइट अटेंडेंट ने किया इलाज

Published : Jun 21, 2025, 05:55 PM ISTUpdated : Jun 21, 2025, 05:58 PM IST
Air India

सार

दिल्ली से हांगकांग जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में उड़ान के दौरान दरवाजे से फुफकारने और गुर्राने जैसी आवाजें आने लगीं। क्रू मेंबर्स ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्थिति को संभाला और विमान सुरक्षित लैंड हुआ।

Air India Flight: पिछले दिनों दिल्ली से हांगकांग जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में सवार यात्री डर गए थे। विमान बोइंग 787 उड़ान भर रहा था तभी उसका दरवाजा हिलने लगा। उसमें से फुफकारने और गुर्राने जैसी आवाजें आने लगीं। 1 जून की यह घटना अब प्रकाश में आई है।

एयर इंडिया के फ्लाइट अटेंडेंट ने दरवाजे के ऊपर पतली जगह में पेपर नैपकिन डाला और उसे बंद कर दिया। इससे विमान के अंदर हवा आनी बंद हो गई। फुफकारने और गुर्राने जैसी आवाज भी बंद हो गई। इस बीच फ्लाइट हांगकांग की ओर बढ़ती रही और सुरक्षित रूप से उतरी।

बोइंग 787 विमान में बीच उड़ान में दरवाजा बजने का यह पहला मामला नहीं है। एयरलाइनों द्वारा ऐसे कम से कम तीन अन्य मामले दर्ज किए गए है। पहला मामला 2019 में जापान एयरलाइंस द्वारा प्रकाश में लाया गया था। इसके बाद 2022 में जर्मनी के TUI एयरलाइंस और अमेरिकन एयरलाइंस ने इसी तरह की शिकायत की थी। तीनों मामलों में पायलटों ने शोर मचाने वाले दरवाजों के कारण फ्लाइट को वापस मूल हवाईअड्डे पर मोड़ दिया था।

12 जून को अहमदाबाद में क्रैश हुआ था एयर इंडिया का विमान

बता दें कि एयर इंडिया के बोइंग 787 विमान से जुड़ी इस घटना ने 12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद लोगों की चिंता बढ़ा दी है। अहमदाबाद में हुए हादसे में 275 लोग मारे गए थे। इससे पहले हांगकांग जाने वाली फ्लाइट में सुरक्षा संबंधी कमी की बड़ी घटना हुई थी।

यात्रियों को ऐसी घटनाएं परेशान करने वाली लग सकती हैं, लेकिन पायलटों ने बताया कि दरवाजे की आवाज से उड़ान सुरक्षा को कोई बड़ा खतरा नहीं होता है। विमान के दरवाजे उड़ान के बीच में नहीं खुलते हैं। यह घटना फ्लाइट संख्या AI-314 में हुई थी।

सभी सुरक्षा मापदंड सही पाए गए: एयर इंडिया

एयर इंडिया ने इस मामले में कहा है कि उड़ान भरने से पहले विमान को कई इंजीनियरिंग जांचों से गुजरना पड़ता है। सुरक्षा संबंधी मामले को सबसे अधिक प्राथमिकता दी जाती है। 1 जून की दिल्ली-हांगकांग उड़ान भी इसी प्रक्रिया से गुजरी थी।

एयर इंडिया ने कहा कि उड़ान के दौरान सजावटी दरवाजे के पैनल से फुफकारने की आवाज आने लगी। यह आकलन करने के बाद कि सुरक्षा के लिए कोई जोखिम नहीं है चालक दल ने शोर को कम करने के लिए कार्रवाई की। हांगकांग हवाई अड्डे पर उतरने के बाद विमान की जांच की गई। उसमें सुरक्षा संबंधी गड़बड़ी नहीं थी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इंडिगो क्राइसिस के बीच बड़ी राहत: सरकार ने तय किए फ्लाइट टिकट रेट्स, जानें नई कीमतें
'बाबरी मस्जिद बनकर रहेगी, कोई एक ईंट नहीं हिला सकता', हुमायूं कबीर ने किया 300 cr. का ऐलान