Air India Emergency Landing: अमृतसर से उड़ान भरने वाला एअर इंडिया विमान बर्मिंघम में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, अचानक से एक्टिवेट हुआ RAT

Published : Oct 05, 2025, 02:07 PM IST
Air India Emergency Landing

सार

Air India Emergency Landing: अमृतसर से बर्मिंघम जा रही एयर इंडिया फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग करना पड़ा। यह फैसला अचानक RAT एक्टिव होने के कारण लिया गया। 

Air India Emergency Landing: एयर इंडिया की फ्लाइट की बर्मिंघम में इमरजेंसी लैंडिंग हुई। यह फ्लाइट अमृतसर से बर्मिंघम के लिए रवाना हुई थी। बताया जा रहा है कि यह एयर इंडिया की AI117 बोइंग 787 ड्रीमलाइन विमान थी। विमान के सभी इलेक्ट्रिकल और हाइड्रोलिक सिस्टम सामान्य रूप से काम कर रहे थे। यह उड़ान 4 अक्टूबर को अमृतसर से चली थी। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि फ्लाइट सुरक्षित तरीके से लैंड हुई और सभी यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित हैं।

दिल्ली जाने वाली वापसी फ्लाइट AI114 रद्द

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एयर इंडिया ने बताया कि विमान के सभी इलेक्ट्रिकल और हाइड्रोलिक सिस्टम सामान्य थे और कोई बड़ा खतरा नहीं था। लेकिन सुरक्षा के लिहाज से विमान को ग्राउंड कर दिया गया है ताकि इसकी पूरी तकनीकी जांच की जा सके। इसके चलते इसी फ्लाइट से बर्मिंघम से दिल्ली जाने वाली वापसी फ्लाइट AI114 को रद्द करना पड़ा। एयर इंडिया अब यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर रही है।

यह भी पढ़ें: Darjeeling Bridge Collapse: दार्जिलिंग में भारी बारिश से तबाही, भूस्खलन में 14 की मौत, कई लोग लापता

क्या होता है RAT?

RAT एक छोटा पंखा होता है, जिसे आपातकाल में विमान को बिजली और हाइड्रोलिक पावर देने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसका पूरा नाम रैम एयर टर्बाइन है। यह विमान के निचले हिस्से से बाहर निकलता है और हवा के दबाव से घूमकर जरूरी पावर देता है। इसके जरिए रेडियो, फ्लाइट कंट्रोल और हाइड्रोलिक सिस्टम जैसे महत्वपूर्ण सिस्टम काम करते रहते हैं।  जब विमान के दोनों इंजन काम करना बंद कर देते हैं या मुख्य पावर सिस्टम फेल हो जाता है, तब RAT अपने आप चालू हो जाता है। पायलट इसे मैन्युअली भी चालू कर सकता है। यह आपातकालीन पावर सप्लाई देता है ताकि पायलट विमान को कंट्रोल कर सके और विमान सुरक्षित रहे।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Indigo Crisis: चार दिन की अफरा-तफरी के बाद कब नॉर्मल होगा इंडिगो? आ गई बड़ी अपडेट
Indigo Flight Cancellation: एयरपोर्ट पर यात्री ने बयां किया दर्द, रोती नजर आई लड़की, वायरल हुई Video