Darjeeling Bridge Collapse: दार्जिलिंग में भारी बारिश से तबाही, भूस्खलन में 14 की मौत, कई लोग लापता

Published : Oct 05, 2025, 12:05 PM ISTUpdated : Oct 05, 2025, 01:07 PM IST
Darjeeling Bridge Collapse

सार

Darjeeling Bridge Collapse: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में भारी बारिश के कारण बड़ा हादसा हो गया। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से दार्जिलिंग और सिक्किम को जोड़ने वाला पुल ढह गया। 

Darjeeling Bridge Collapse: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में भारी बारिश के चलते बड़ा हादसा हो गया। दार्जिलिंग और सिक्किम को जोड़ने वाला पुल टूट गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग अब भी लापता हैं। अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। पिछले कुछ दिनों से पश्चिम बंगाल और सिक्किम में लगातार तेज बारिश हो रही है। नदियां उफान पर हैं और कई जगहों पर पानी भर गया है। इसी दौरान दार्जिलिंग और सिक्किम के बीच बना पुल अचानक गिर गया।

 


दोनों राज्यों के बीच संपर्क पूरी तरह से टूटा

पुल टूटने से दोनों राज्यों के बीच संपर्क पूरी तरह टूट गया है। इसके अलावा भारी बारिश के कारण सड़क धंसने से दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी के बीच का रास्ता भी बंद हो गया है। जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी और कूचबिहार जैसे इलाकों में भी जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। कई जगहों पर पानी भरने से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।

भाजपा सांसद राजू बिस्ता ने जताया गहरा दुख

भारी बारिश से दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में हुए नुकसान पर भाजपा सांसद राजू बिस्ता ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों में लगातार भारी बारिश से काफी तबाही हुई है। कई लोगों की मौत हो गई है, घरों और सड़कों को नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि वे हालात पर नजर रखे हुए हैं और प्रशासन से लगातार संपर्क में हैं ताकि मदद जल्द पहुंचाई जा सके।

 




यह भी पढ़ें: Cyclone Shakti 2025: महाराष्ट्र और तटीय राज्यों में भारी बारिश और समुद्री उथल-पुथल की चेतावनी!

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया