Morning Roundup 5 Oct 2025: 8-9 अक्तूबर को भारत आएंगे ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

Published : Oct 05, 2025, 08:17 AM IST
Big news of 5 october 2025

सार

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, कर्नाटक और ओडिशा समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम का असर 5 से 7 अक्तूबर तक रहेगा। वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर 8 अक्तूबर से दो दिन के लिए भारत दौरे पर आएंगे। 

देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, कर्नाटक और ओडिशा समेत कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। चक्रवात शक्ति के असर को देखते हुए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव के लिए तैनात कर दी गई हैं। मौसम का यह असर 5 से 7 अक्तूबर तक रहेगा और 6 अक्तूबर को सबसे ज्यादा बारिश होगी। सुरक्षा की वजह से माता वैष्णो देवी यात्रा और मचैल यात्रा को रोक या स्थगित कर दिया गया है।

8-9 अक्तूबर को भारत आएंगे ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर अगले सप्ताह 8 अक्तूबर से दो दिन के लिए भारत आएंगे। यह उनका भारत का पहला आधिकारिक दौरा होगा। इस दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे।

चार राज्यों में कफ सीरप बैन, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बच्चों की मौतों की संख्या 14 पहुंची

मध्य प्रदेश और राजस्थान में कथित खांसी की दवाओं से 14 बच्चों की मौत के बाद केंद्र और राज्य सरकारें सक्रिय हो गई हैं। सीडीएससीओ ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की उन फैक्ट्रियों की जांच शुरू कर दी है, जहां संदिग्ध दवाएं बनी थीं। मामले में सीडीएससीओ ने 19 दवाओं के सैंपल इकट्ठे किए हैं, जिनमें खांसी की सिरप, एंटीबायोटिक और बुखार की दवाएं शामिल हैं।

संत प्रेमानंद की पदयात्रा अनिश्चित काल के लिए स्थगित

प्रसिद्ध संत प्रेमानंद जी महाराज की रात्रि पदयात्रा उनके स्वास्थ्य की वजह से अनिश्चित समय के लिए स्थगित कर दी गई है। यह सूचना श्री राधा केलिकुंज आश्रम ने जारी की है। देश भर से आए श्रद्धालु उनके दर्शन के लिए रात भर सड़कों पर इंतजार कर रहे थे। लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे इस समय पदयात्रा में न आएं। संत हर दिन सुबह चार बजे पदयात्रा करते थे।

बिहार में भारी बारिश का कहर, बिजली गिरने और पेड़-दीवार गिरने से 20 की मौत

बिहार में लगातार बारिश से लोगों की जिंदगी प्रभावित हुई है। बिजली गिरने और पेड़ गिरने से कई लोग मर गए और कई घायल हुए हैं। फसलों को भी नुकसान हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और मुआवजे का ऐलान किया। आपदा प्रबंधन विभाग ने भारी बारिश और तूफान की चेतावनी दी है।
 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

रेल का किराया बढ़ा, लेकिन सुविधाएं कहां हैं? यात्रियों का गुस्सा
सड़क पर उतरीं महिलाएं | कुलदीप सेंगर की सजा स्थगित, BJP पर आरोप