फिर शुरु हुआ मानसून का तांडव, इन राज्यों में 6-7 अक्टूबर को होगी तूफानी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Published : Oct 05, 2025, 07:00 AM IST
Heavy Rain Alert In Delhi,Bihar

सार

Heavy Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम अपना रौद्र रूप दिखाने वाला है। मौसम विभाग ने मंगलवार को भारी बारिश और तेज हवाओं के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। 

Heavy Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले चार दिनों तक दिल्ली, बिहार उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं और आंधी-तूफान चलने की भी संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, इस बार की बारिश के बाद सुबह और शाम के समय हल्की ठंड महसूस होने लगेगी। सुबह से ही हल्की से मध्यम बारिश शुरू हो जाएगी, जो रुक-रुककर पूरे दिन चलती रहेगी।

इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

गुरुवार की झमाझम बारिश के बाद शुक्रवार को दिल्ली में बादल तो छाए लेकिन बारिश नहीं हुई। हालांकि, तापमान में करीब दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को मौसम सूखा रहेगा और बारिश की संभावना कम है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। वहीं, तमिलनाडु के 14 जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, क्योंकि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में मौसम प्रणाली लगातार सक्रिय बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली से यूपी-बिहार तक भारी बारिश का अलर्ट, जानें अगले 7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम

बिहार में बारिश से बड़ी तबाही

बिहार में बारिश से बड़ी तबाही हुई है। पिछले दो-तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश और बिजली गिरने से 19 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में मुजफ्फरपुर और जहानाबाद के तीन-तीन, बेतिया के चार, भोजपुर के दो, और वैशाली, नालंदा, गोपालगंज, मोतिहारी, किशनगंज, मधेपुरा व खगड़िया जिलों के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। बिजली गिरने से करीब 15 लोग झुलस गए हैं। तेज हवा और भारी बारिश से धान और गन्ने की फसल को काफी नुकसान हुआ है। इसके अलावा, बारिश और नेपाल से छोड़े गए पानी के कारण गंडक नदी का जलस्तर बढ़ गया। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला