UK PM India Visit: पहली बार भारत आ रहे ब्रिटिश पीएम कीर स्टारमर, भारत-यूके दोस्ती को देंगे नई दिशा

Published : Oct 04, 2025, 08:03 PM IST
UK PM Keir Starmer India Visit 2025

सार

UK PM India Visit October 2025: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर अक्टूबर में भारत की पहली आधिकारिक यात्रा पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनका फोकस इंडिया-यूके कॉम्प्रेहेंसिव स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप और 'विजन 2035 रोडमैप पर रहेगा। 

UK PM Keir Starmer India Visit 2025: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर (Keir Starmer) 8 और 9 अक्टूबर 2025 को भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर आने वाले हैं। यह यात्रा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर हो रही है, जिसकी घोषणा विदेश मंत्रालय (MEA) ने की है। इस दो दिन की यात्रा में दोनों नेता इंडिया-यूके कॉम्प्रेहेंसिव स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की प्रगति की समीक्षा करेंगे, जो 'Vision 2035' रोडमैप के तहत 10 साल के विस्तृत योजना का हिस्सा है। इस योजना में व्यापार और निवेश, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु और ऊर्जा, स्वास्थ्य, शिक्षा और पिपल-टू-पिपल रिलेशनशिप जैसी अहम बातें शामिल हैं।

मुंबई में बिजनेस-इंडस्ट्री लीडर्स से मुलाकात

9 अक्टूबर को मुंबई में, पीएम मोदी और स्टारमर बिजनेस और इंडस्ट्री लीडर्स से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे इंडिया-यूके कॉम्प्रेहेंसिव इकोनॉमिक एंड ट्रेड एग्रीमेंट (CETA) के तहत नई निवेश और व्यापार संभावनाओं पर चर्चा करेंगे। यह समझौता दोनों देशों के आर्थिक साझेदारी का एक महत्वपूर्ण स्तंभ माना जाता है। दोनों प्रधानमंत्री रीजनल और ग्लोबल इश्यूज पर विचार भी शेयर करेंगे, जिससे दोनों देशों के बीच रणनीतिक और आर्थिक सहयोग को और मजबूती मिले।

ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में होंगे शामिल

प्रधानमंत्री मोदी और स्टारमर दोनों मुंबई में 6वें ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में मुख्य भाषण देंगे और पॉलिसी मेकर्स, इनोवेटर्स और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के साथ संवाद करेंगे। यह अवसर भारत और यूके के टेक्नोलॉजी और इनोवेशन सहयोग को बढ़ावा देने में अहम रोल निभाएगा।

भारत-यूके संबंधों में नई दिशा

ब्रिटिश प्रधानमंत्री की यह यात्रा पीएम मोदी की जुलाई 2025 में यूके यात्रा के बाद हो रही है और इसे भारत-यूके संबंधों को और मजबूत करने का अवसर माना जा रहा है। आर्थिक, तकनीकी और रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के साथ-साथ यह यात्रा दोनों देशों के फॉरवर्ड-लुकिंग पार्टनरशिप विजन को भी मजबूत करेगी।

इसे भी पढ़ें- कौन हैं साने ताकाइची? बनने जा रही जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री, जानें उनके जीवन की रोचक बातें

इसे भी पढ़ें- रूसी महिला ने बेंगलुरु को भारत का सबसे रहने योग्य शहर बताया, जानिए वजह

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

ईरान एयरस्पेस बंद का बड़ा असर: एयर इंडिया, इंडिगो और स्पाइसजेट प्रभावित-जानें विकल्प
मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा