बम की धमकी मिली तो दिल्ली पहुंची मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट

मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी के बाद दिल्ली में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सभी यात्री सुरक्षित हैं और विमान की जांच की जा रही है।

Vivek Kumar | Published : Oct 14, 2024 4:29 AM IST / Updated: Oct 14 2024, 10:53 AM IST

नई दिल्ली। मुंबई से अमेरिका के न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरने वाली एयर इंडिया की एक फ्लाइट को दिल्ली में लैंड करना पड़ा। टेकऑफ के बाद विमान में बम होने की धमकी मिली थी। इसके बाद विमान को दिल्ली डायवर्ट किया गया। विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कर गया है। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान की जांच की जा रही है। विमान ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रात करीब 2 बजे उड़ान भरी। इसके तुरंत बाद ट्वीट के जरिए बम की धमकी मिली। सरकार की सुरक्षा नियामक समिति के निर्देश पर इसे दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया।

Latest Videos

 

 

एयर इंडिया ने कहा-कम कर रहे यात्रियों को हुई असुविधा

एयर इंडिया ने बयान जारी कर कहा, "14 अक्टूबर को मुंबई से जेएफके (John F. Kennedy International Airport) जाने वाली उड़ान संख्या AI119 को विशेष सुरक्षा अलर्ट मिला। इसके बाद इसे दिल्ली की ओर मोड़ दिया गया। यात्रियों को हुई असुविधा कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं।" दिल्ली पुलिस ने कहा कि यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा तय करने के लिए सभी मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।

विमान में सवार थे 239 यात्री

विमान में 239 यात्री सवार थे। दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान के इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इसके बाद बम की तलाश की गई। विमान को एयरपोर्ट के रनवे पर अकेले रखा गया है। बम क्वाड डीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Baba Siddiqui Murder: किस गैंग का हाथ, कौन थे शूटर? कब बनाया गया बाबा सिद्दीकी को निशाना
52 जासूसी उपग्रहों से चीन और पाकिस्तान  के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगा भारत
घर लाया गया Baba Siddique का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए लगा लोगों का तांता
2013 का वो किस्सा जब Baba Siddique को जान गया था पूरा देश, वजह थे 2 खान । Salman Khan ।Shahrukh khan
कौन-कौन सी हैं वो 7 कंपनियां जिन्हें Ratan Tata ने जीरो से बना दिया हीरो