Big News: अब दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद Air India फ्लाइट में आग

Published : Jul 22, 2025, 06:45 PM IST
Delhi Air India flight catches flight after landing

सार

Air India Flight AI 315 APU Fire: हांगकांग से दिल्ली आई एयर इंडिया की फ्लाइट AI 315 में लैंडिंग के बाद आग लग गई। APU यूनिट में लगी आग को सिस्टम ने खुद बंद किया, सभी यात्री और क्रू सुरक्षित, विमान जांच के लिए ग्राउंडेड।

Air India flight fire: एविएशन कंपनियों के फ्लाइट्स में हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंगलवार को एक बार फिर एयर इंडिया फ्लाइट में बड़ा हादसा होते-होते बचा। मंगलवार दोपहर Air India की फ्लाइट AI 315 के ऑक्सिलरी पावर यूनिट (APU) में दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग के तुरंत बाद आग लग गई। संयोग अच्छा था कि लैंडिंग के बाद तत्काल रेस्क्यू कर सभी पैसेंजर्स को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

यह भी पढ़ें: 62 साल की सेवा के बाद MiG-21 रिटायर, 1960 के बाद सबसे कम हो जाएगी लड़ाकू विमानों की संख्या, जानें कौन लेगा जगह

हांगकांग से दिल्ली फ्लाइट के साथ हादसा

यह फ्लाइट हांगकांग से दिल्ली आ रही थी और दोपहर 22 जुलाई को जब यह टर्मिनल गेट पर खड़ी थी, तब अचानक APU में आग लग गई। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि लैंडिंग के बाद विमान जब गेट पर पार्क किया गया, उसी समय APU यूनिट में आग लगी। उस समय यात्री विमान से उतरना शुरू कर चुके थे। सिस्टम डिज़ाइन के अनुसार APU को तुरंत ऑटोमैटिक shut down कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: बिहार में वोटर लिस्ट से हटाए गए 52 लाख नाम: कौन-कौन हुए बाहर, जानिए क्यों मचा सियासी तूफान?

कोई हताहत नहीं लेकिन विमान को नुकसान

एयर इंडिया की ओर से बताया गया कि सभी यात्री और क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित हैं और सामान्य रूप से विमान से उतर गए। हालांकि, एयरलाइंस ने यह भी बताया कि विमान को कुछ नुकसान हुआ है और अब इसे जांच के लिए ग्राउंडेड कर दिया गया है। उधर, नागरिक उड्डयन नियामक (DGCA) को इस मामले की जानकारी दे दी गई है और विस्तृत जांच शुरू की गई है।

 

 

एयरक्रॉफ्ट में APU क्या होता है?

APU यानी Auxiliary Power Unit एक छोटा इंजन होता है जो विमान के मुख्य इंजनों के बंद होने पर भी बिजली और एयर कंडीशनिंग जैसी सुविधाएं बनाए रखता है। यह जहाज का काफी महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।

12 जून को भारतीय एविएशन इतिहास का सबसे बड़ा हादसा

12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन जा रही थी लेकिन टेकऑफ के कुछ ही सेकेंड बाद विमान क्रैश होकर एक नजदीकी हॉस्टल व बिल्डिंग पर गिरा। इस हादसा में विमान में सवार 242 लोगों में 241 की जान चली गई। इसके अलावा बिल्डिंग में रहने वाले कई डॉक्टर्स व नागरिकों की मौत हो गई। इस हादसा में कम से कम 275 मौतें हुई। मरने वालों में पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी शामिल थे। विमान में सवार केवल एक व्यक्ति की जान बच गई थी।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

Nitin Nabin: मोदी ने कराया BJP के बॉस का मुंह मीठा, नितिन नबीन के पदभार ग्रहण की खास तस्वीरें
Nitin Nabin: बीजेपी बॉस के घर में चलता है अलग सिस्टम, पत्नी ने बताया क्यों नहीं होता झगड़ा