एअर इंडिया पर 5,000 करोड़ का फ्यूल उधार, पैसा ना चुका पाने पर रोक दी जाएगी सेवाएं

Published : Oct 13, 2019, 07:10 PM ISTUpdated : Oct 14, 2019, 12:16 PM IST
एअर इंडिया पर 5,000 करोड़ का  फ्यूल उधार,  पैसा ना चुका पाने पर रोक दी जाएगी सेवाएं

सार

तेल कंपनियों के साथ ईंधन भुगतान के मुद्दे को जल्द सुलझा जाएगा एअर इंडिया। ऐसा ना कर पाने पर कंपनी की सेवांए बाधित हो सकती हैं।

मुंबई: सरकारी विमानन कंपनी एअर इंडिया ने रविवार को कहा कि तेल कंपनियों के साथ भुगतान के मुद्दे को जल्द सुलझा लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि तीन सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने एअर इंडिया को पत्र लिखकर चेतावनी दी थी कि वह हर महीने एकमुश्त भुगतान देना शुरू करे अन्यथा 18 अक्टूबर से छह प्रमुख हवाईअड्डों पर उसकी ईंधन आपूर्ति रोक दी जायेगी।

5,000 करोड़ का उधार

विमानन कंपनी ने अपने ग्राहकों को परिचालन सुचारू रहने का ‘आश्वासन’ दिया है। कंपनी ने कहा है कि मुद्दे को सुलझाने के लिए वह हर संभव कदम उठा रही है। एअर इंडिया के प्रवक्ता धनंजय कुमार ने एक बयान में कहा, ‘‘तेल कंपनियों के साथ मुद्दे को सुलझाने के लिए बातचीत चल रही है और जल्द ही इसका समाधान हो जाएगा।’’ तेल कंपनियों का दावा है कि एअर इंडिया पर ईंधन का 5,000 करोड़ रुपए बकाया है।

तेल कंपनियों ने इससे पहले 5 अक्टूबर को एअर इंडिया को कहा था कि यदि उसने हर महीने एकमुश्त रकम का भुगतान नहीं किया था तो 11 अक्ट्रबर से देश के छह प्रमुख हवाईअड्डों पर उसके विमानों को ईंधन आपूर्ति रोक दी जायेगी।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

एक ईमेल…और खाली हो गईं 5 अदालतें! बॉम्बे हाई कोर्ट से नागपुर तक बम अलर्ट-साजिश या शरारत?
जिस बेटे पर गर्व था, उसने माता-पिता को गाजर-मूली की तरह क्यों काट डाला? | Jaunpur Double Murder