Air India का नया अंदाज, आज से सभी विमानों में होगा ये खास अनाउंसमेंट

 एअर इंडिया के फ्लाइट में यात्रियों का स्वागत एक खास अंदाज में किया जाएगा। वेलकम अनाउंसमेंट में कहा जाएगा, "प्रिय अतिथियों, इस ऐतिहासिक उड़ान में आपका स्वागत है।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने एअर इंडिया (Air India) को आधिकारिक तौर पर टाटा ग्रुप को सौंप दिया है। पहले दिन से एअर इंडिया के विमानों के संचालन के ढंग में बदलाव दिखने लगेगा। एअर इंडिया के फ्लाइट में यात्रियों का स्वागत एक खास अंदाज में किया जाएगा। आज एयर इंडिया की सभी उड़ानों में एक स्पेशल वेलकम अनाउंसमेंट किया जाएगा। सभी पायलटों को इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया गया है।

वेलकम अनाउंसमेंट में कहा जाएगा, "प्रिय अतिथियों, इस ऐतिहासिक उड़ान में आपका स्वागत है, जो एक विशेष आयोजन का प्रतीक है। आज एयर इंडिया आधिकारिक तौर पर सात दशकों के बाद फिर से टाटा समूह का हिस्सा बन गई है। एयर इंडिया के भविष्य में आपका स्वागत है।" रिपोर्ट्स में कहा गया है कि टाटा अब सबसे ज्यादा जोर एयरलाइन के परफॉर्मेंस पर देगा। एयर इंडिया के सभी विमानों में कई बदलाव लाए जाएंगे। रतन टाटा के रिकॉर्डेड संदेश भी सुनाए जाएंगे। टाटा केबिन क्रू के बैठने की व्यवस्था और ड्रेस कोड में भी बदलाव करने की योजना बना रही है।

Latest Videos

लेटलतीफी दूर करना पहली प्राथमिकता
हैंडओवर के मौके पर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि यह प्रक्रिया पूरी हो गई है। उन्होंने कहा- एअर इंडिया की घर वापसी से हम काफी खुश हैं। हमारी कोशिश इस एयरलाइन को वर्ल्ड क्लास बनाने की है। एअर इंडिया के मुताबिक, महाराजा की कमान संभालते ही टाटा ग्रुप सबसे पहले एअर इंडिया के लेटलतीफी वाले दाग को धुलेगा। टाटा ग्रुप की पहली कोशिश होगी कि एयर इंडिया की फ्लाइट का संचालन समय पर हो। उन्होंने बताया कि नए बोर्ड ने एअर इंडिया का कर्यभार संभाल लिया है। 

18 हजार करोड़ में हुआ सौदा 
करीब 69 साल पहले टाटा से एयर इंडिया कंपनी को लेने के बाद उसे अब फिर टाटा ग्रुप को सौंपा गया है। अधिकारियों ने कहा कि एअर इंडिया को टाटा ग्रुप में वापस पाकर हम पूरी तरह से खुश हैं। हम विश्व स्तरीय एयरलाइन के रूप में सभी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं। सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में एअर इंडिया की बिक्री के लिए टाटा समूह के साथ 18,000 करोड़ रुपए में शेयर खरीद समझौता किया था। इस सौदे में एअर इंडिया एक्सप्रेस और उसकी इकाई एआईएसएटीएस की बिक्री भी शामिल हैं।

 

ये भी पढ़ें

Air India handover: टाटा ग्रुप की हुई एअर इंडिया, लेटलतीफी दूर कर वर्ल्ड क्लास एयरलाइन बनाने पर होगा फोकस

हामिद अंसारी ने जिस संगठन के कार्यक्रम में देश की आलोचना की, वह भारत को ब्लैक लिस्ट कराने की कोशिश में लगा

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts