
नेशनल डेस्क। पुणे एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक प्लेन टेकऑफ से पहले एक टग ट्रक से टकरा गया। गनीमत रही कि प्लेन के टग ट्रक से टकराने के बाद कोई हादसा नहीं हुआ। फ्लाइट पुणे से दिल्ली के लिए उड़ान भरने जा रही थी। जिस समय ये घटना हुई फ्लाइट में करीब 180 पैसेंजर सवार थे। अचानक हुई घटना से पैसेंजर भी घबरा गए थे। यात्रियों को तुरंत प्लेन से उतार लिया गया और उनके लिए तुरंत ही दिल्ली के लिए दूसरी फ्लाइट का बंदोबस्त किया गया।
इमरजेंसी प्रोटोकॉल फॉलो किए
एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया विमान की आगे के प्वाइंट और लैंडिंग गियर के पास टायर को नुकसान पहुंचा है। विमान में सवार सभी यात्री और क्रू मेंमबर्स सुरक्षित हैं। घटना होते ही फ्लााइट में सवार सभी लोगों के लिए सुरक्षा के तहत इमरजेंसी प्रोटोकॉल फॉलो किए गए। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने घटना की पुष्टि की है और कहा है कि सभी लोगों को फ्लाइट से तुरंत ही बाहर निकाला गया और उनके लिए दिल्ली की दूसरी फ्लाइट का इंतजाम किया गया।
पढ़ें एयर इंडिया की फ्लाइट में बार-बार एयर हॉस्टेस को बुलाकर परेशान कर रहा था शख्स, जानें फिर क्या हुआ
कब और कैसे हुई घटना
एयर इंडिया की फ्लाइट पुणे से दिल्ली के लिए उड़ान भरने जा रही थी। पैसेंजर्स को लेकर जैसे ही प्लेन चलना शुरू हुआ जमीन पर विमान को चलाने के लिए इस्तेमाल टग ट्रक ने टैक्सिंग प्रक्रिया के दौरान विमान को टक्कर मार दी। डीजीसीए की ओर से मामले में जांच बिठाई गई है। डीजीसीए की जांच ऑपरेशंस प्रोटोकॉल और संभावित गड़बड़ियों को लेकर की जाएगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस में कुछ दिन पहले काफी संख्या में कर्मचारियों के छुट्टी पर चले जाने को लेकर भी समस्या खड़ी हो गई थी। हालांकि फिलहाल वह मामला सुलझा लिया गया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.