जानें क्यों अखिलेश यादव के लिए PM ने कहा- 'टूट गया दिल, नहीं निकले आंसू, बह गए सारे अरमां'

Published : May 17, 2024, 01:13 PM ISTUpdated : May 17, 2024, 01:14 PM IST
Narendra Modi in Barabanki Photo

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राहुल गांधी के चलते अखिलेश यादव के दिल के अरमां बह गए हैं। उनका दिल टूट गया है। बस आंसू नहीं निकले हैं।

बाराबंकी। हिन्दी फिल्म निकाह का गाना 'दिल के अरमां आंसुओं में बह गए' खूब चला था। आज भी गम के डूबे लोग इसे सुनते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इस गाने के शब्दों का इस्तेमाल समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के लिए किया। पीएम ने कहा कि राहुल गांधी को प्रधानमंत्री उम्मीदवार बताए जाने से अखिलेश यादव के दिल के अरमां बह गए हैं। उनका दिल टूट गया है, लेकिन आंसू नहीं निकले हैं।

नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज आपके एक तरफ देशहित के लिए समर्पित बीजेपी एनडीए का गठबंधन है। दूसरी तरफ देश में अस्थिरता पैदा करने के लिए इंडी गठबंधन मैदान में है। जैसे-जैसे चुनाव आगे बढ़ रहा है ये इंडी वाले ताश के पत्तों की तरह बिखरना शुरू हो गए हैं। समाजवादी शहजादे (अखिलेश यादव) ने एक नई बुआ (ममता बनर्जी) की शरण ली है। ये बुआ बंगाल में हैं। बंगाल वाली बुआ जी ने इंडी वालों को कहा है कि मैं आपको बाहर से सपोर्ट करूंगी। इंडी गठबंधन की एक और पार्टी ने दूसरी को कह दिया है खबरदार जो हमारे खिलाफ पंजाब में बोला।"

समाजवादी शहजादे का दिल  टूट गया

पीएम मोदी ने कहा, "पीएम पद को लेकर भी सबके सब मुंगेरी लाल को भी पीछे छोड़ रहे हैं। इनके सपनों की इंतहा देखिए, कांग्रेस के एक नेता ने कह दिया कि रायबरेली के लोग प्रधानमंत्री चुनेंगे। ये सुनते ही समाजवादी शहजादे का दिल ही टूट गया। बस आंसू नहीं निकले, लेकिन दिल के सारे अरमां बह गए। अब आप बताइए कि इस उटपटांग खिचड़ी को आपलोग वोट देकर अपना वोट बर्बाद करोगे क्या? कोई भी अपना वोट बर्बाद करना चाहेगा क्या?" बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी केरल के वायनाड के बाद उत्तर प्रदेश के रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं। इंडी गठबंधन की ओर से पीएम पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। ऐसे में कई नेताओं को पीएम बनने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें- सपा-कांग्रेस की सरकार बनी तो ये राम मंदिर पर चलवा देंगे बुलडोजर: नरेंद्र मोदी

बनने जा रही मोदी सरकार की हैट्रिक

पीएम ने कहा, “मोदी सरकार की हैट्रिक बनने जा रही है। 4 जून बहुत दूर नहीं है। आज पूरा देश और पूरी दुनिया जानती है कि मोदी सरकार की हैट्रिक बनने जा रही है। नई सरकार में मुझे गरीबों, युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए बहुत सारे बड़े फैसले लेने हैं।”

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब के मालिक लूथरा ब्रदर्स थाईलैंड में गिरफ्तार-क्या डिपोर्टेशन होगा?
राष्ट्रपति से मेडल मिलते ही लड़के ने उतारा! बहुत मार्मिक है वायरल वीडियो का सच