Air India Crash: हादसे के बीच जानिए अहमदाबाद एयरपोर्ट की खास बातें और इसकी अहमियत

Published : Jun 12, 2025, 03:46 PM ISTUpdated : Jun 12, 2025, 04:17 PM IST
AIR India Plane Crash Ahmedabad Airport

सार

AIR India Plane Crash Ahmedabad Airport: अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का एक विमान टेकऑफ के बाद क्रैश हो गया, जिससे 230 यात्रियों और 12 क्रू मेंबर्स सवार थे। राहत कार्य जारी है। जानिए सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अहमदाबाद की खास बातें।

Ahmedabad Plane Crash: गुजरात की राजधानी अहमदाबाद से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। गुरुवार दोपहर को एयर इंडिया का एक यात्री विमान, टेकऑफ के कुछ ही देर बाद क्रैश हो गया। इस भयावह हादसे में विमान में सवार 230 यात्रियों और 12 क्रू मेंबर्स की जान खतरे में पड़ गई। हादसे की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। हादसा कितना गंभीर है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यह विमान उड़ान भरते ही हादसे का शिकार हो गया। यह हादसा सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अहमदाबाद से उड़ान भरते वक्त हुआ। यह एयरपोर्ट केवल एक ट्रैवल हब नहीं है, बल्कि पूरे गुजरात की अंतरराष्ट्रीय और घरेलू कनेक्टिविटी की रीढ़ माना जाता है। भारत के टॉप इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स में गिने जाने वाले इस हवाई अड्डे से हर साल करोड़ों यात्री सफर करते हैं। साल 2024-25 में ही यहां से 13 मिलियन से ज्यादा यात्रियों ने आना-जाना किया। जानिए सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अहमदाबाद की खास बातें।

कहां स्थित है अहमदाबाद एयरपोर्ट?

यह एयरपोर्ट गुजरात की राजधानी अहमदाबाद के हंसोल इलाके में स्थित है, जो शहर के बीचों-बीच से करीब 9 किलोमीटर की दूरी पर है। यात्री यहां आसानी से टैक्सी, बस या कैब के जरिए पहुंच सकते हैं।

इस एयरपोर्ट का नाम क्यों पड़ा सरदार वल्लभभाई पटेल पर?

इस एयरपोर्ट का नाम भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री और ‘लौह पुरुष’ के नाम से प्रसिद्ध सरदार वल्लभभाई पटेल के सम्मान में रखा गया है। उनका योगदान भारत की एकता के लिए ऐतिहासिक रहा है।

गुजरात का सबसे बिजी एयरपोर्ट

13 मिलियन+ यात्री: वित्त वर्ष 2024-25 में इस एयरपोर्ट से 1.3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने सफर किया। देश का 7वां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है और यह भारत के टॉप 10 हवाई अड्डों में शामिल है।

अहमदाबाद एयरपोर्ट के टर्मिनल और सुविधाएं

यहां कुल चार टर्मिनल हैं-

  • टर्मिनल 1: घरेलू उड़ानों के लिए (Air India को छोड़कर)।
  • टर्मिनल 2: अंतरराष्ट्रीय उड़ानें और Air India की घरेलू फ्लाइट्स।
  • सेकेंडरी टर्मिनल: ट्रैफिक बैकअप के लिए।
  • कार्गो टर्मिनल: सामान और माल ढुलाई के लिए।

टर्मिनल 2 में हैं-

  • 4 एयरोब्रिज
  • 32 चेक-इन काउंटर
  • 41,000 स्क्वायर मीटर क्षेत्रफल
  • एक समय में 1,600 यात्रियों की क्षमता
  • टर्मिनल 1 का क्षेत्रफल 45,000 स्क्वायर मीटर है और इसमें भी 32 चेक-इन काउंटर मौजूद हैं।

सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अहमदाबाद का रनवे और टेक्निकल फीचर्स

  • रनवे की लंबाई: 3,505 मीटर (11,499 फीट)
  • सरफेस: एस्फाल्ट और कंक्रीट
  • कुल 45 पार्किंग बे, और मूविंग वॉकवे जैसी आधुनिक सुविधाएं

अहमदाबाद एयरपोर्ट, गुजरात कनेक्टिविटी और ऑपरेटिंग एयरलाइंस

अहमदाबाद एयरपोर्ट, गुजरात Air India का फोकस सिटी और IndiGo का बेस एयरपोर्ट है। अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की बात करें, तो लंदन, दुबई, सिंगापुर, फ्रैंकफर्ट जैसे प्रमुख शहरों से सीधा संपर्क है। एयरपोर्ट पर लगातार विस्तार और मॉडर्नाइजेशन का काम जारी है। नया टेक्निकल ब्लॉक और अहमदाबाद से बाहर धोलेरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की योजना भी इसमें शामिल है, ताकि भविष्य की ट्रैफिक जरूरतों को पूरा किया जा सके।

सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अहमदाबाद का इतिहास

सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अहमदाबाद 1937 में शुरू हुआ। 1992 में यहां से पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू हुआ। इसे आधिकारिक इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा साल 2000 में मिला।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक
जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें