
Ahmedabad Plane Crash: गुजरात की राजधानी अहमदाबाद से एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। गुरुवार दोपहर को एयर इंडिया का एक यात्री विमान, टेकऑफ के कुछ ही देर बाद क्रैश हो गया। इस भयावह हादसे में विमान में सवार 230 यात्रियों और 12 क्रू मेंबर्स की जान खतरे में पड़ गई। हादसे की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। हादसा कितना गंभीर है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यह विमान उड़ान भरते ही हादसे का शिकार हो गया। यह हादसा सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अहमदाबाद से उड़ान भरते वक्त हुआ। यह एयरपोर्ट केवल एक ट्रैवल हब नहीं है, बल्कि पूरे गुजरात की अंतरराष्ट्रीय और घरेलू कनेक्टिविटी की रीढ़ माना जाता है। भारत के टॉप इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स में गिने जाने वाले इस हवाई अड्डे से हर साल करोड़ों यात्री सफर करते हैं। साल 2024-25 में ही यहां से 13 मिलियन से ज्यादा यात्रियों ने आना-जाना किया। जानिए सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अहमदाबाद की खास बातें।
यह एयरपोर्ट गुजरात की राजधानी अहमदाबाद के हंसोल इलाके में स्थित है, जो शहर के बीचों-बीच से करीब 9 किलोमीटर की दूरी पर है। यात्री यहां आसानी से टैक्सी, बस या कैब के जरिए पहुंच सकते हैं।
इस एयरपोर्ट का नाम भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री और ‘लौह पुरुष’ के नाम से प्रसिद्ध सरदार वल्लभभाई पटेल के सम्मान में रखा गया है। उनका योगदान भारत की एकता के लिए ऐतिहासिक रहा है।
13 मिलियन+ यात्री: वित्त वर्ष 2024-25 में इस एयरपोर्ट से 1.3 करोड़ से ज्यादा लोगों ने सफर किया। देश का 7वां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है और यह भारत के टॉप 10 हवाई अड्डों में शामिल है।
यहां कुल चार टर्मिनल हैं-
टर्मिनल 2 में हैं-
सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अहमदाबाद का रनवे और टेक्निकल फीचर्स
अहमदाबाद एयरपोर्ट, गुजरात Air India का फोकस सिटी और IndiGo का बेस एयरपोर्ट है। अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन की बात करें, तो लंदन, दुबई, सिंगापुर, फ्रैंकफर्ट जैसे प्रमुख शहरों से सीधा संपर्क है। एयरपोर्ट पर लगातार विस्तार और मॉडर्नाइजेशन का काम जारी है। नया टेक्निकल ब्लॉक और अहमदाबाद से बाहर धोलेरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की योजना भी इसमें शामिल है, ताकि भविष्य की ट्रैफिक जरूरतों को पूरा किया जा सके।
सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट, अहमदाबाद 1937 में शुरू हुआ। 1992 में यहां से पहली अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू हुआ। इसे आधिकारिक इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा साल 2000 में मिला।