मेजर जनरल जूलियन सी चीटर ने बताया कि यूएवी को बनाने की सात साल की परियोजना है। यह एक दीर्घकालिक समझौते का प्रतीक है। इसमें तकनीक साझा करना भी शामिल है।
Aero India 2023: एयर-लांच अनमैन्ड एरियल व्हिकल प्रोटोटाइप का फ्लाइट टेस्टिंग सितंबर 2023 में हो सकेगा। इंडिया और यूएस संयुक्त रूप से इस अनमैन्ड एरियल व्हिकल का निर्माण कर रहे हैं। फ्लाइट टेस्टिंग अमेरिका के साथ साथ भारत में भी होगा।
एयरो इंडिया 2023 में यूएस एयरफोर्स के इंटरनेशनल अफेयर्स मामलों के अधिकारी मेजर जनरल जूलियन सी चीटर ने कहा कि एयर लांच यूएवी सितंबर 2023 तक फ्लाइट टेस्टिंग फेज में पहुंच जाएगा। UAV को C-130J विमान से लॉन्च किया जाएगा।
लांग टर्म एग्रीमेंट के तहत काम कर रहे भारत और यूएस
मेजर जनरल जूलियन सी चीटर ने बताया कि यूएवी को बनाने की सात साल की परियोजना है। यह एक दीर्घकालिक समझौते का प्रतीक है। इसमें तकनीक साझा करना भी शामिल है। उन्होंने बताया कि फ्लाइट टेस्टिंग उत्तर भारत के साथ-साथ संयुक्त राज्य अमेरिका में भी होगा।
दरअसल, डिफेंस टेक्नोलॉजी एंड ट्रेड इनिशिएटिव (डीटीटीआई) में ज्वाइंट वर्किंग ग्रुप एयर सिस्टम्स के तहत एयर-लॉन्च यूएवी प्रोजेक्ट एग्रीमेंट जुलाई 2021 में हुआ था। UAV को अमेरिकी वायु सेना अनुसंधान प्रयोगशाला और भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) व इंडियन एयरफोर्स द्वारा डिजाइन कर विकसित किया जा रहा है।
भारत और यूएस के बीच बढ़ रही कूटनीतिक साझेदारी
इससे पहले, एयरो इंडिया 2023 में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख एंबेसडर ए एलिजाबेथ जोन्स ने पिछले साल भारत और अमेरिका के बीच बढ़ते कूटनीतिक और सुरक्षा सहयोग पर प्रकाश डाला। जोन्स ने कहा कि भारत और यूएसए का एक मुक्त और ओपन, समृद्ध साझेदारी है जिससे लोकतंत्र फलफूल सकता है। हम रक्षा से लेकर जलवायु, वैश्विक स्वास्थ्य, साइबर चुनौतियों सहित अन्य कई क्षेत्रों में मिलकर काम कर रहे हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी 14वें एयरो इंडिया शो का करेंगे उद्घाटन
पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को 14वें एयरो इंडिया शो का उद्घाटन करेंगे। Aero India 2023 का आयोजन बेंगलुरु में 13 से 17 फरवरी हो रहा है। पांच दिवसीय इस शो में फाइटर विमानों और डिफेंस हेलीकॉप्टर्स का दमदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा। दुनिया की जानी मानी 80 देशों की डिफेंस कंपनियां इस शो में प्रतिभाग कर रही हैं।