देश के 24 एयरपोर्ट्स को 15 मई तक किया गया बंद, देखें लिस्ट

Published : May 09, 2025, 09:20 PM ISTUpdated : May 09, 2025, 09:24 PM IST
Airports Authority of India apprentice recruitment 2024

सार

Pakistan Drone Attack: पाक सेना ने 7-8 मई की रात भारत में घुसपैठ के लिए तैनात किए 400 ड्रोन, भारतीय सेना ने किए ढेर। सुरक्षा कारणों से 24 एयरपोर्ट 15 मई सुबह तक बंद। जानें ऑपरेशन सिंदूर और एयर इंडिया-इंडिगो का स्टेटमेंट।

Pakistan Drone Attack: भारत के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा की गई ड्रोन और मिसाइल हमलों की साज़िश के बाद देशभर में सुरक्षा अलर्ट बढ़ा दिया गया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने शुक्रवार को घोषणा की कि देश के 24 एयरपोर्ट 10 मई की जगह अब 15 मई सुबह 5:29 बजे तक बंद रहेंगे। यह निर्णय पाकिस्तान की ओर से की गई हवाई घुसपैठ और ड्रोन हमलों के मद्देनज़र लिया गया है।

इंडिगो और एयर इंडिया ने दी यात्रा चेतावनी

इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) ने अपने बयान में कहा है कि प्रभावित एयरपोर्ट्स से आने-जाने वाली सभी उड़ानें 15 मई सुबह 5:29 बजे तक रद्द रहेंगी। आपकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। बंद किए गए एयरपोर्ट्स में श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, लेह, चंडीगढ़, धर्मशाला, बीकानेर, राजकोट, जोधपुर और किशनगढ़ शामिल हैं।

एयर इंडिया (Air India) ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि Jammu, Srinagar, Leh, Jodhpur, Amritsar, Chandigarh, Bhuj, Jamnagar और Rajkot से उड़ानें 15 मई सुबह तक रद्द की जा रही हैं। प्रभावित यात्रियों को मुफ्त रिफंड या बिना किसी शुल्क के रीशेड्यूल की सुविधा दी जाएगी।

पाकिस्तान ने तैनात किए 400 ड्रोन, भारत ने किए ढेर

भारतीय सेना ने शुक्रवार को प्रेस ब्रीफिंग में खुलासा किया कि पाकिस्तान ने 7-8 मई की रात भारत के पश्चिमी मोर्चे पर भारी घुसपैठ की कोशिश की। सेना की प्रवक्ता कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sofiya Qureshi) ने बताया कि 36 अलग-अलग लोकेशन्स पर लगभग 300-400 ड्रोन तैनात किए गए थे। इनमें से कई को भारतीय सेना ने ‘काइनेटिक’ और ‘नॉन-काइनेटिक’ दोनों तरीकों से मार गिराया।

ड्रोन का मलबा जांच में पाया गया कि वे तुर्की के असिसगार्ड सोंगर (Asisguard Songar) मॉडल हैं जिनका इस्तेमाल पाकिस्तान ने भारतीय एयर डिफेंस की ताकत को परखने और जासूसी के मकसद से किया।

जम्मू में हमास-स्टाइल मिसाइल हमला, ऑपरेशन सिंदूर का जवाब

पाकिस्तान ने जम्मू में हमास-स्टाइल (Hamas Style Attack) मिसाइल हमले की भी कोशिश की, जो इज़राइल पर किए गए हमलों से मिलती-जुलती थी। ये हमले भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) का जवाब माने जा रहे हैं। 8 मई को भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान-ऑक्युपाइड कश्मीर में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की थी, जो 22 अप्रैल को पहलगाम (Pahalgam) में हुए आतंकी हमले का प्रतिशोध था।

भारतीय सेना ने ढेर किए 50 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन

इस पूरे घटनाक्रम में भारतीय सेना ने 50 से अधिक पाकिस्तानी ड्रोन को सीमा के पास मार गिराया। इसके अलावा पाकिस्तान के लाहौर में मौजूद एक प्रमुख एयर डिफेंस सिस्टम को भी न्यूट्रलाइज़ कर दिया गया है। ये कार्रवाई भारत की सामरिक शक्ति और तत्परता का प्रतीक है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

PM मोदी ने दिया पुतिन को खास तोहफ़ा: रशियन गीता के पीछे छिपा है क्या बड़ा संकेत?
पुतिन बोले- किस बेस पर खुद को ग्रेट नेशन बताते हैं G7, इनसे बड़ी इकोनॉमी तो भारत