राहुल गांधी हमेशा से विपक्ष के बीच सबसे मुखर और प्रभावशाली आवाज, अजय माकन ने ट्वीट कर कही ये बातें

राहुल गांधी के विपक्ष के नेता बनाए जाने पर अजय माकन ने प्रसन्नता जाहिर की है। माकन ने कहा है कि राहुल विपक्ष के समक्ष मुखर और प्रभावशाली नेता के रूप में जाने जाते हैं। उनको विपक्ष का नेता बनाए जाने पर कई नेता-कार्यकर्ताओं ने फोन कर बधाई दी है।  

Yatish Srivastava | Published : Jun 26, 2024 2:21 AM IST / Updated: Jun 26 2024, 07:55 PM IST

नेशनल न्यूज। कांग्रेस विपक्ष के नेता के रूप में राहुल गांधी को चुना है। इसके बाद से कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की ओर से उनका बधाइयां मिल रही हैं। राहुल की लोकसभा में इस नई और महत्वपूर्ण भूमिका को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने खुशी जताई है। उन्होंने राहुल गांधी को बधाई देने के साथ कहा है कि कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता इस निर्णय से काफी उत्साहित हैं। मेरे पास कई सारे फोन आ चुके हैं।

अजय माकन ने ट्वीट कर कही ये बात
कांग्रेस के सीनियर मोस्ट नेताओं में शामिल अजय माकन ने ट्वीट कर राहुल गांधी के विपक्ष का नेता चुने जाने पर प्रसन्नता जाहिर की है। ट्वीट में माकन ने कहा, राहुल के विपक्ष के नेता बनने के बाद से मुझे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं के उत्साहपूर्ण फोन आ रहे हैं। मैं भी इस बात से रोमांचित हूं कि राहुल गांधी अब लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में काम करेंगे। राहुल हमेशा से विपक्ष के बीच सबसे प्रभावशाली, मुखर और निडर आवाज रहे हैं। विपक्ष के आधिकारिक नेता के रूप में उनका प्रभाव और भी गहरा होगा।

Latest Videos

पढ़ें अमित शाह का राहुल गांधी पर हमला, कहा-कांग्रेस के युवराज भूल गए कि उनकी दादी ने इमरजेंसी लगाकर देशवासियों पर किया था अत्याचार

राहुल गांधी विपक्ष के निर्णयों की समीक्षा और टिप्पणी कर सकेंगे
राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष का पद देना काफी अहम है। सत्ता पक्ष के सामने विपक्ष और नेता प्रतिपक्ष दोनों ही मजबूत होना चाहिए। ऐसे में कांग्रेस ने राहुल गांधी को इस पद के चुना है। हालांकि राहुल गांधी का नाम भी कांग्रेस के बड़े नेताओं में आता है और उन्हें प्रधानमंत्री पद का दावेदार भी माना जा रहा था। ऐसे में अब नेता प्रतिपक्ष के रूप में उनकी जिम्मेदारी अहम होगी। 

राहुल गांधी को लेकर एक मत सभी
राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष के रूप में चुने जाने को लेकर सभी नेता और कार्यकर्ता शुरू से ही एक मत नजर आ रहे थे। चुनाव परिणाम आने के बाद से ही विपक्ष  के नेता के रूप राहुल गांधी का चर्चा में चल रहा था। सभी इस पर सहमति भी जता रहे थे।

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया