
Tamil Nadu Governor RN Ravi claim: तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने राज्य के लोगों पर हेरोइन तस्करी में लिप्त होने का दावा कर विवाद खड़ा कर दिया है। राज्यपाल ने कहा कि तमिलनाडु के कुछ लोग अफगानिस्तान से हेरोइन आयात करते हैं। इनकी संलिप्तता पाकिस्तान और यूएई के लोगों के साथ है। उन्होंने दावा किया कि एनआईए जांच में इसकी पुष्टि हुई है।
राज्य में एंट्री ड्रग्स अवेयरनेस कैंपेन में अपने कीनोट एंड्रेस में राज्यपाल आरएन रवि ने कहा कि एनआईए ने बताया कि ड्रग माफियाओं के पास एके 47 भी थे जब केरल के समुद्रतट के पास हेरोइन को सीज किया गया था।