यूपी कांग्रेस के नए अध्यक्ष बनाए गए पूर्व विधायक अजय राय, बनारस में पीएम मोदी के खिलाफ लड़ चुके हैं चुनाव

पूर्वांचल के काफी चर्चित नेता अजय राय, पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ बनारस संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं। पार्टी ने मुकुल वासनिक और रणदीप सिंह सुरजेवाला को भी संगठनात्मक जिम्मेदारियों में बदलाव किए हैं।

UP Congress new State President: कांग्रेस ने यूपी के संगठन में व्यापक फेरबदल किया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का नया अध्यक्ष पूर्व विधायक अजय राय को बनाया गया है। पूर्वांचल के काफी चर्चित नेता अजय राय, पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ बनारस संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं। अजय राय को बृजलाल खाबरी की जगह नियुक्त किया गया है।

मुकुल वासनिक और रणदीप सिंह सुरजेवाला को नई जिम्मेदारी

Latest Videos

पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल वासनिक को गुजरात राज्य का प्रभारी बनाया गया है। मुकुल वासनिक पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं। इसी तरह कांग्रेस ने अपने दूसरे महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला को मध्य प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है। सुरजेवाला को जय प्रकाश अग्रवाल और वासनिक को रघु शर्मा की जगह पर प्रभारी बनाया गया है। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। 

कौन हैं अजय राय?

पूर्व विधायक अजय राय मूल बनारस के रहने वाले हैं। बनारस में 19 अक्टूबर 1969 को जन्मे अजय राय 1996 से 2007 तक बीजेपी से पांच बार विधायक रहे चुके हैं। भाजपा आलाकमान के साथ मतभेद के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। इसके बाद वह समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिए थे। बीजेपी के दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी के खिलाफ 2009 में बनारस लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े लेकिन हार गए। चुनाव हारने के बाद उन्होंने सपा छोड़ दिया। पिंडरा विधानसभा उप चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोका और जीत दर्ज की। इसके बाद वह कांग्रेस ज्वाइन कर लिए। कांग्रेस ने 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रत्याशी बनाया। हालांकि, अजय राय चुनाव हार गए लेकिन चर्चा के केंद्र में रहे। 2019 में भी वह बनारस से लोकसभा चुनाव लड़े। राय की पूर्वांचल के भूमिहार समाज में उनकी अच्छी पैठ मानी जाती है। वह कांग्रेस संगठन में सक्रिय हैं। वर्तमान में वह कांग्रेस के पूर्वांचल जोन के अध्यक्ष थे। 

यह भी पढ़ें:

NMML का नाम बदले जाने पर बोले राहुल गांधी-नेहरूजी की पहचान उनके कर्म हैं उनका नाम नहीं

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts