एनसीपी की एनडीए में शामिल करने की आलोचना पर पवार का पलटवार, RSS को दिया ये जवाब

आरएसएस मुखपत्र में एनसीपी को एनडीए में शामिल किए जाने को अनावश्यक राजनीति कहा जाना महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता अजीत पवार को नागवार गुजरा है। आरएसएस की इस आलोचना पर अजित पवार ने अब करारा जवाब दिया है। 

 

नेशनल डेस्क। आरएसएस के मुखपत्र ऑर्गेनाइजर में एनसीपी को लेकर की गई एक टिप्पणी ने महाराष्ट्र के वरिष्ठ नेता अजित पवार का माथा गरम कर दिया है। आरएसस ने उसमें कहा है कि एनडीए गठबंधन में एनसीपी को शामिल किया जाना वेवजह की राजनीति दिखती है। इस पर अजीत पवान ने आरएसएस को करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि ऑर्गेनाइजर आऱएसएस के आधिकारिक रुख का प्रतिनिधित्व नहीं करता है और न ही उसका विचारधारा को दर्शाता है।

पवार बोले- ऑर्गेनाइजर आरएसएस का आधिकारिक मुखपत्र नहीं
पार्टी प्रवक्ता उमेश पाटिल ने कहा कि ऑर्गेनाइजर आरएसएस का आधिकारिक मुखपत्र नहीं है और ऐसा लगता नहीं है कि भाजपा के शीर्ष पदाधिकारी लेख में कही बातों से सहमत होंगे। कोई भी विफलता अलग-अलग कारणों से होती है। जब पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ होती हैं तो आरोप भी लगाए जाते हैं। राजनीति में एक दूसरे पर आरोप लगाना आम बात है। सब कुछ अंतिम नतीजों पर निर्भर करता है। ऐसे में लगता है कि आरएसएस ने जो कहा है उसमें कोई सच्चाई नहीं।

Latest Videos

पढ़ें इटली में G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी, 13 से 15 जून तक विदेश दौरे पर, जानें क्या होगा एजेंडा

लेख में ये कहा एनसीपी के लिए
ऑर्गेनाइजर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने गठबंधन वाले लोकसभा अभियान की निंदा की है और विपक्ष की जरूरतों पर जोर दिया। लेख में महाराष्ट्र को अनावश्यक राजनीति  और टालने योग्य गठबंधन के उदाहरण रूप में दिखाया गया है जिसमें विभाजित शिवसेना के साथ सुलभ बहुमत होने के बाद भी अजित पवार की एनसीपी को गठबंधन में शामिल करने पर भाजपा के इस निर्णय पर सवाल उठाया गया है। आरएसएस का मानना है कि एनसीपी को शामिल किए जाने से भाजपा की ब्रांड वैल्यू कम हो जाएगी।  

ऑर्गेनाइजर में ये भी कहा है कि महाराष्ट्र अनावश्यक राजनीति और टाले जा सकने वाले गठबंधन का बेहतर उदाहरण है। अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा भाजपा में शामिल हो चुकी है। हालांकि भाजपा और विभाजित शिवसेना के पास पर्याप्त बहुमत था। फिर भी भाजपा ने गठबंधन में एनसीपी को शामिल किया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट