कठुआ आतंकी हमले में दो आतंकी मुठभेड़ में ढेर, एक सीआरपीएफ का जवान भी शहीद

Published : Jun 13, 2024, 09:03 AM IST
Jammu and Kashmir, terrorist attack, Kupwara, CRPF jawan, Pakistan, India Pakistan border

सार

जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकी हमले में तीन दिन से चल रही मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए हैं। मुठभेड़ में एक सीआरपीएफ का जवान भी शहीद हो गया है। 

नेशनल डेस्क। जम्मू कश्मीर के कठुआ डिस्ट्रक्ट आतंकी हमलों से गूंज रहा है। मंगलवार से आतंकियों और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मुठभेड़ चल रही है। इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ के जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। हालांकि इस मुठभेड़ में मध्यप्रदेश का जवान भी शहीद हो गया है। 15 घंटे से अधिक समय से चले ऑपरेशन से फिलहाल इलाका सेफ हो गया है।

फिदायिन हमले को लेकर भी इंटेलिजेंस का एलर्ट
कठुआ के सोडा सेहल गांव में चल रहे 15 घंटे से अधिक देर के ऑपरेशन में फिदायिन हमले को लेकर भी इंटेलिजेंस ने अलर्ट जारी किया है। क्षेत्र में चार आतंकी हमलों से दहशत फैल गई है। जम्मू में रियासी में बस पर आतंकी हमले में कुल 9 लोगों की जान चली गई थी जबकि 41 घायल हैं। डोडा डिस्ट्रिक्ट में 5 राष्ट्रीय रायफल के जवान और स्पेशल पुलिस ऑफिसर छत्तरगाला की पहाड़ी पर चेकपोस्ट के पास भडेरवाह पठानकोट हाईवे पर हुए आतंकी हमले में घायल हो गए। हमले के बाद रोड को जाम कर दिया गया। हमलावरों का पता नहीं चल सका।

पढ़ें 3 दिनों में लगातार तीसरे आतंकवादी हमले से दहला जम्मू कश्मीर, डोडा के छत्रकला में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 6 सुरक्षाकर्मी घायल

डोडा डिस्ट्रिक्ट में 5 राष्ट्रीय रायफल के जवान और स्पेशल पुलिस ऑफिसर छत्तरगाला की पहाड़ी पर चेकपोस्ट के पास भडेरवाह पठानकोट हाईवे पर हुए आतंकी हमले में घायल हो गए। हमले के बाद रोड को जाम कर दिया गया। हमलावरों का पता नहीं चल सका। मुठभेड़ में 7 अन्य लोग भी घायल हो गए हैं। आतंकी हमले में सिविलियन को भी बाएं कंधे में गोली लगी है।

PREV

Recommended Stories

पतली एग्जिट, ताड़ के पत्तों का ढांचा, बड़ी DJ नाइट और फिर चीखों से गूंज उठा गोवा नाइटक्लब
गोवा नाइटक्लब फायर ट्रेजेडी: 25 मौतें, CM ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच-खुलेंगे कई चाैंकाने वाले राज