इटली में G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी, 13 से 15 जून तक विदेश दौरे पर, जानें क्या होगा एजेंडा

पीएम नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पहला विदेश दौरा आज से है। ऐसे में वह इटली में आयोजित G-7 सम्मिट में शामिल होने के लिए आज रवाना होंगे। इस शिखर सम्मेलन भारत और दुनिया को लेकर जानें क्या होगा एजेंडा…

नेशनल डेस्क। नरेंद्र मोदी का लगातार तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री चुना गया है। पीएम बनने के बाद वह अपने पहले विदेशी दौरे पर इटली में आयोजित G-7 समिट में शामिल होने के लिए आज रवाना हो रहे हैं। इस शिखर सम्मेलन भारत देश दुनिया को लेकर विभिन मुद्दों पर फोकस करेगा और अन्य देशों से चर्चा करेगा। पीएम मोदी 13 जून से 15 जून तक इटली दौरे पर रहेंगे। 

7 विकसित अर्थव्यवस्था वाले देशों से करेंगे बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इटली में आयोजित तीन दिनी G-7 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। यहां वह 7 विकसित देशों के साथ कई विकास के कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री यहां 14 जून को होने वाले आउटरीच सेशन में शामिल होंगे और इन देशों के साथ विकास के पहलुओं और नए अवसर को लेकर अपने विचार साझा करेंगे। 

Latest Videos

पढ़ें सोशल मीडिया पर 'मोदी का परिवार' हटाने की प्रधानमंत्री की अपील, पीएमओ ने भी बदली DP

इटली पीएम से करेंगे द्विपक्षीय वार्ता
पीएम मोदी इटली में प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। मेलोनी के साथ पीएम मोदी की भारत आने के बाद से ये दूसरी मीटिंग होगी। इस दौरान इटली और भारत के संबंधों को लेकर चर्चा भी की जाएगी।

G-7 शिखर सम्मेलन में ये देश होंगे शामिल
G-7 शिखर सम्मेलन में इटली ने इस बार अल्जीरिया, ब्राजील, अर्जेंटीना, इजिप्ट, केन्या,मॉरीटेनिया,सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, ट्यूनीशिया, टर्की, यूएई के अलावा यूएन जैसे कुछ अंतर्राष्ट्रीय संगठनों को भी सम्मेलन में बुलाया है। सभी देशों के साथ 14 जून को पीएम मोदी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। 

इन एजेंडों पर भारत का फोकस
G-7 शिखर सम्मेलन में इस बार भारत कुछ प्रमुख एजेंडों को दूसरे देशों के समक्ष रखेगा। इस साल समिट में रूस-यूक्रेन संघर्ष और मिडिल ईस्ट में शांति समिट का एजेंडा काफी अहम होगा। विकासशील देशों और उभरती हुई अर्थव्यवस्थाओं के साथ संबंध भी अहम एजेंडा रहेगा जिसमें अफ्रीका और इंडो पैसिफिक क्षेत्र पर हमारा फोकस रहेगा। साथ ही माइग्रेशन, आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस, क्लाइमेट चेंज, फूड सिक्योरिटी भी इस शिखर सम्मेलन के प्रमुख मुद्दे रहेंगे। हालांकि इन मुद्दों पर जी 7 देश खुद ही चर्चा करेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह