अजमेर लोकसभा चुनाव रिजल्ट 2024, भाजपा के भागीरथ चौधरी ने फहराया जीत का परचम, 3 लाख से जीते

AJMER Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 अजमेर सीट पर वोटिंग की गिनती परी हो गई है। अजमेर संसदीय सीट से भाजपा के भागीरथ चौधरी ने जीत का परचम लहरा दिया है। उन्होंने सवा तीन लाख वोटों से जीत दर्ज की है। 

Arvind Raghuwanshi | Published : Jun 1, 2024 12:44 PM IST / Updated: Jun 04 2024, 04:51 PM IST

अजमेर. AJMER Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा ने राजस्थान की अजमेर लोकसभा सीट पर भाजपा के भागीरथ चौधरी (Bhagirath Choudhary) ने रिकॉर्ड वोटों से यह चुनाव जीत लिया है। उन्होंने कांग्रेस के रामचंद्र चौधरी (Ramchandra Choudhary) को सवा तीन लाख वोटों से हराया है।

अजमेर की जनता ने भागीरथ चौधरी पहनाया जीत का ताज

Latest Videos

एक बार फिर अजमेर सीट फिर से भाजपा के खाते में चली गई है। भाजपा के प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने सवा तीन लाख से भी ज्यादा मतों से जीत दर्ज कर ली है। उन्होनें कांग्रेस के रामचंद्र चौधरी को पटखनी दी है। बस जीत की औपचारिक घोषणा होना बाकि भर है। भागीरथ को सात लाख चालीस हजार से भी ज्यादा वोट मिले हैं। जबकि रामचंद्र चौधरी को चार लाख से ज्यादा मत मिले हैं। चुनाव सीधे तौर पर भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच ही था। हांलाकि भागीरथ चौधरी पिछली बार 4 लाख 16 हजार 424 वोट से जीते थे। इस बार ये जीत का अन्तर कम रह गया है। 26 अप्रैल को हुई वोटिंग 59.65 प्रतिशत मतदान हुआ था। अजमेर में 19 लाख 95 हजार 699 वोटर में से 11 लाख 90 हजार 439 ने मतदान किया था।

अजमेर लोकसभा चुनाव के फ्लैशबैक आंकड़े...

- बीजेपी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने 2019 में अजमेर सीट जीता था

- 2019 में भागीरथ चौधरी ने अपनी कुल प्रॉपर्टी 8 करोड़ रु. बताया था

- 2014 में बीजेपी के सांवर लाल जाट को मिला जनता का आर्शीवाद

- डॉक्टरेट सांवर लाल जाट की 2014 में कुल संपत्ति 1 करोड़ रु. थी

- कांग्रेस के सचिन पायलट ने 2009 में अजमेर सीट पर विजयी हुए

- 2009 में पोस्ट ग्रेजुएट पायलट के पास 4 करोड़ की चल-अचल संपत्ति थी

- रासा सिंह रावत ने 2004 में बीजेपी के टिकट से जीत दर्ज की थी

- रासा सिंह ने 2004 में लखपति थे। उन्होंने 14 लाख की संपत्ति घोषित की थी

नोटः अजमेर लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान यहां पर 1876346 वोटर थे, जबकि 2014 में यह संख्या 1683261 थी। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार भागीरथ चौधरी 2019 में सांसद बने। 815076 वोट पाकर भागीरथ ने कांग्रेस के उम्मीदवार रिजु झुनझुनवाला 416424 वोट से हराया था। उन्हें 398652 वोट मिला था। वहीं, 2014 के इलेक्शन में अजमेर की सीट पर कमल खिला था। बीजेपी प्रत्याशी सांवर लाल जाट ने 637874 वोट पाकर कांग्रेस उम्मीदवार सचिन पायलट को हराया था। पायलट को 465891 वोट मिला था।

यह भी पढ़ें-लोकसभा इलेक्शन 2024 रिजल्ट का हर अपडेट

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts