अकाली विधायक ने औरंगजेब साइन बोर्ड पर पोती कालिख, कहा, उसका नाम देखकर ठेस पहुंचती है

Published : Dec 01, 2019, 05:02 PM IST
अकाली विधायक ने औरंगजेब साइन बोर्ड पर पोती कालिख, कहा, उसका नाम देखकर ठेस पहुंचती है

सार

शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने रविवार को देश की राजधानी के औरंगजेब मार्ग पर अपने समर्थकों संग औरंगजेब लिखे बोर्ड पर कालिख पोत दी।

नई दिल्ली. शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने रविवार को देश की राजधानी के औरंगजेब मार्ग पर अपने समर्थकों संग औरंगजेब लिखे बोर्ड पर कालिख पोत दी। उनका कहना है कि औरंगजेब एक हत्यारा था। इसलिए उसका नाम सड़कों और किताबों में नहीं होना चाहिए। इस नाम को देखकर लोगों की भावनाएं आहत होती हैं। 

सिरसा ने कहा कि गुरु तेग बहादुर ने औरंगजेब के जबरदस्ती धर्मांतरण का विरोध किया था। इसी के खिलाफ लड़ते हुए उन्होंने बलिदान दिया। ऐसे में उसका नाम सड़कों पर नहीं होना चाहिए। 

मनजिंदर सिंह सिरसा और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ औरंगजेब लेन पहुंचे थे। यहां उन्होंने बोर्डों पर काला रंग लगाया। उन्होंने मांग की है कि सभी किताबों और सड़कों से उसका नाम हटाना चाहिए। 

PREV

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे