
लखनऊ. उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बयान को लेकर सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारे तक में हलचल मची हुई है। सोशल मीडिया पर तीरथ सिंह रावत के इस बयान को लेकर कुछ लोग अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं तो वहीं, कुछ लोग समर्थन भी व्यक्त कर रहे हैं। इसी बीच सपा के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर फैशन को लेकर तेज कसा है।
भाजपा को नहीं पता फैशन क्या होता है- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव हाल ही में कन्नौज पहुंचे थे। यहां पहुंचकर उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि भाजपा को ये पता नहीं है कि फैशन क्या होता है? अखिलेश यहीं नहीं रुके, उन्होंने ये भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज के युवाओं की सोच की कद्र नहीं करती। उन्होंने ये भी कहा कि अगर यही हाल रहा तो बीजेपी के लोग युवाओं के व्हाट्सअप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल करने पर भी पाबंदी लगा देंगे।
भाजपा के लोग फैशन नहीं समझते-अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग फैशन नहीं समझते हैं। इनको फैशन से कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी क्या चाहती है, उससे भी भारतीय जनता पार्टी को कोई मतलब नहीं है। अखिलेश यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उनको मौका मिल जाए तो जो नई पीढ़ी अपने मोबाइल फोन में व्हाट्सअप का इस्तेमाल कर रही है। उसको भी अब बंद कर दें।
अखिलेश ने बीजेपी पर लगाया आरोप
बीजेपी पर आरोप लगाते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ये नहीं चाहती कि देश के नौजवान आगे बढ़ें, अपनी समझ से रहें और अपनी समझ से जीवन जीएं। अखिलेश ने आगे कहा कि एक दिन ऐसा आएगा कि भारतीय जनता पार्टी बर्गर पिज्जा और नूडल्स भी बंद करवा देगी। अखिलेश ने भारतीय जनता पार्टी के स्वदेशी मंच पर भी तंज कसा और कहा कि ये फटी हुई जींस को बाजार में क्यो लाने दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर नई पीढ़ी अमेरिका से मुकाबला करना चाह रही है तो बीजेपी को तो खुश होना चाहिए।
अखिलेश के सामने लगने लगे थे मोदी के नारे
दो दिवसीय बृज दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को राधा रानी के दर्शन करने बरसाना पहुंचे थे। यहां राधा रानी के दर्शन करने के बाद वह जब मन्दिर के आंगन में पहुंचे तभी वहां मौजूद श्रद्धालु मोदी मोदी के नारे लगाने लगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता को देखते हुए एक बार अखिलेश यादव नारों को अनदेखा कर मंदिर की तरफ मुड़ गए। लेकिन, जब नारे तेज होने लगे तो वह एक बार फिर श्रद्धालुओं की तरफ आए और हाथ जोड़कर मुस्कुरा कर वापस चले गए। इस दौरान उनके साथ मौजूद सपा कार्यकर्ताओं ने भी अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए लेकिन मोदी मोदी के नारों के आगे उनकी आवाज दब गई।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.