दिल्ली-लखनऊ शताब्दी ट्रेन में लगी आग, पार्सल कोच में धुआं-धुआं, गाजियाबाद में हुआ हादसा

Published : Mar 20, 2021, 08:45 AM ISTUpdated : Mar 20, 2021, 09:43 AM IST
दिल्ली-लखनऊ शताब्दी ट्रेन में लगी आग, पार्सल कोच में धुआं-धुआं, गाजियाबाद में हुआ हादसा

सार

गाजियाबाद में शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) के जेनरेटर कार में आग लगने की खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद स्टेशन पर दिल्ली लखनऊ शताब्दी ट्रेन के पार्सल कोच में आग लगी है। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया।

गाजियाबाद. गाजियाबाद में शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) के जेनरेटर कार में आग लगने की खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद स्टेशन पर दिल्ली लखनऊ शताब्दी ट्रेन के पार्सल कोच में आग लगी है। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया और आनन-फानन में रेल अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंच गए। हालांकि, आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

बताया जा रहा है कि पार्सल वैन में ही आग लगते ही तुरंत उस पर काबू पा लिया गया है, जिससे बाकी कोचों पर कोई असर नहीं हुआ। हालांकि, आग की वजह का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। दमकल विभाग के मुताबिक खबरों में कहा जा रहा है कि सुबह 7 बजे सूचना मिली कि शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगी है। तुरंत फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं।

आग ट्रेन की सबसे पीछे वाली बोगी यानी जनरेटर व लगेज यान में लगी थी। तत्काल आग लगने वाली बोगी को ट्रेन से अलग करके आग बुझाने का काम किया गया, जिससे आग पर तुरंत काबू पा लिया गया और कोई जनहानि भी नहीं हुई है।

ट्रेन को किया गया रवाना

ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। ट्रेन सुबह करीब 6:41 बजे गाजियाबाद स्टेशन पहुंची और आग बुझाने वाले यंत्रों से धुएं को काबू करने में सफलता नहीं मिलने पर दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया। प्रभावित कोच को ट्रेन से अलग किया गया और इसके बाद रेलगाड़ी को सुबह 8:20 बजे गंतव्य के लिए रवाना किया गया। शताब्दी एक्स्प्रेस की लगेज बोगी में आखिर आग कैसे लग गई, इसका पता लगाया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है। घटना की वजह से करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक ट्रेन गाजियाबाद स्टेशन पर खड़ी रही। आग पर काबू पाए जाने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम