Covid effect: अक्षरधाम मंदिर बंद, 30 अप्रैल तक आमलोगों की नहीं होगी एंट्री

स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर नई दिल्ली को अस्थायी रुप से बंद कर दिया गया है। मंदिर प्रशासन के अनुसार 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लोगों के लिए मंदिर को बंद कर दिया गया है। कोरोना महामारी के चलते मंदिर प्रशासन ने मंदिर को बंद करने का फैसला किया है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 16, 2021 1:02 PM IST / Updated: Apr 16 2021, 06:49 PM IST

नई दिल्ली। स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर नई दिल्ली को अस्थायी रुप से बंद कर दिया गया है। मंदिर प्रशासन के अनुसार 17 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लोगों के लिए मंदिर को बंद कर दिया गया है। कोरोना महामारी के चलते मंदिर प्रशासन ने मंदिर को बंद करने का फैसला किया है।

गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड्स में है शामिल

स्वामी नारायण अक्षरधाम मंदिर को ज्योतिर्धर भगवान स्वामीनारायण की स्मृति में बनवाया गया था। करीब 100 एकड़ में बना यह मंदिर हिंदू आस्था का बहुत बड़ा केंद्र है। दुनिया को सबसे बड़ा हिंदू मंदिर होने की वजह से यह गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड्स में भी दर्ज है।

मंदिर में स्टील, लोहा या कंक्रीट का इस्तेमाल नहीं

अक्षरधाम मंदिर को गुलाबी, सफेद मार्बल और पत्थरों से बनाया गया है। इस मंदिर में स्टील-लोहा या कंक्रीट का इस्तेमाल नहीं किया गया है। मंदिर में करीब 20000 मूर्तियां हैं। 

2005 में अधिकारिक रूप से खुला था मंदिर

विशाल परिसर वाला यह मंदिर 6 नवम्बर 2005 को लोगों के लिए खोला गया था। 
 

Share this article
click me!